बाबा मेरे साथ साथ चलते है भजन

बाबा मेरे साथ साथ चलते है भजन

 
बाबा मेरे साथ साथ चलते है लिरिक्स Baba Mere Sath Chalte Lyrics

राजा जी महाराजा जी,
मेरे बाबा,
राजा जी महाराजा जी।

नाम लेते ही काम बनते हैं,
नाम लेते ही काम बनते हैं,
नाम लेते ही काम बनते हैं,
बाबा मेरे साथ साथ चलते हैं।

दूर है मेरी मंजिल,
आये ना कोई मुश्किल,
आपकी कृपा से,
मेरा काम चल रहा,
कोई भी परेशानी,
अब ना रोक पायेगी,
बेटा बाबा आपकी,
छाया में पल रहा,
किस्मते पल में ही बदलते हैं,
बाबा मेरे साथ साथ चलते हैं,
नाम लेते ही काम बनते हैं,
बाबा मेरे साथ साथ चलते हैं।

घर से निकल आया हूं,
कावड़ जल में लाया हूं,
नाम तेरा लेके,
तेरी राह चल दिया
नाम तेरा लेता हूं,
काम मेरा होता है,
मुझको कभी तुमने,
हारने ही ना दिया,
किस्मते पल में ही बदलते हैं,
बाबा मेरे साथ साथ चलते हैं,
नाम लेते ही काम बनते हैं,
बाबा मेरे साथ साथ चलते हैं।

जिस गली से गुजरा हूं,
इज्जत मुझे मिलती,
नाम तेरा लेके,
मेरे बाबा महाकाल,
मौत भी मर जाती है,
जिंदगी तर जाती है,
दर पे बुलाते हैं जिसे,
बाबा महाकाल,
मुश्किलें सारी ही हल करते हैं,
बाबा मेरे साथ साथ चलते हैं,
नाम लेते ही काम बनते हैं,
बाबा मेरे साथ साथ चलते हैं।

राजा जी महाराजा जी,
मेरे बाबा,
राजा जी महाराजा जी,
मेरे बाबा,
राजा जी महाराजा जी।
राजा जी महाराजा जी,
मेरे बाबा,
राजा जी महाराजा जी।
नाम लेते ही काम बनते हैं,
नाम लेते ही काम बनते हैं,
नाम लेते ही काम बनते हैं,
बाबा मेरे साथ साथ चलते हैं।

बाबा मेरे साथ साथ चलते है | Bittu maharaj | baba mere sath sath chalte he | shiv bhajan

Producer : Shree Mahakal babaji
Lyrics & Singer : Bittu Maharaj {8770409584}
 bittumaharaj_official
Music : Krishna Pawar
Rhythm : Morish chouhan - Shubham jaiswal
Director & Editing : Hirdesh singh sikarwar
Production Managment : Shivam Trivedi - Aayush Trivedi
You may also like
Next Post Previous Post