आजा अब तो लाज बचाने ओ हारे के सहारे

आजा अब तो लाज बचाने ओ हारे के सहारे

हम तो आये तेरे द्वारे दुख दर्दों के मारे,
आजा अब तो लाज बचाने ओ हारे के सहारे।

पैदल चल कर रींगस से मैं तेरा निशान उठाऊं,
चढ़ कर तेरह पैड़ी बाबा तेरा दर्शन पाऊं,
लेने आजा तोरण द्वार पे तेरा ये दास पुकारे, 
आजा अब तो लाज बचाने ओ हारे के सहारे।

मैं श्याम कुंड में नहा के बाबा तेरे दर पे आऊं,
केसर इत्र गुलाब लेकर तुझको भेंट चढाऊं,
भोग लगाऊं तुझको बाबा छप्पन भोग तू खा ले,
आजा अब तो लाज बचाने ओ हारे के सहारे। 

तू झोली सबकी भरता बाबा दर जो तेरे आये,
इच्छा सबकी पूरी होती ध्यान जो तेरा लगाए, 
मोहित गोयल  के तूने बाबा बिगड़े काम संवारे,
आजा अब तो लाज बचाने ओ हारे के सहारे।
 
बाबा खाटू श्यामजी को कलयुग के पालनहार और शीश के दानी के रूप में पूजा जाता है। उनकी महिमा अपरंपार है। जो भी सच्चे मन से उन्हें याद करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धालु जय श्री श्याम के जयकारे लगाकर अपनी भक्ति प्रकट करते हैं। बाबा श्यामजी की भक्ति में निशान यात्रा का विशेष महत्व है। भक्तजन सिर पर निशान/ध्वज लेकर पैदल चलते हुए खाटू धाम पहुंचते हैं और बाबा को समर्पित करते हैं। यह यात्रा श्रद्धा, समर्पण और भक्ति का प्रतीक है। जो भी निशान अर्पित करता है, उसे बाबा का विशेष आशीर्वाद मिलता है और उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। बाबा श्याम की कृपा जिस पर होती है, वह जीवन में कभी हारता नहीं, क्योंकि बाबा अपने भक्तों के हर दुःख का निवारण कर देते हैं। जय श्री श्याम।

Aaja Laaj Bachane | आजा अब तो लाज बचाने ओ हारे के सहारे | Khatu Shyam Latest Bhajan | Mohit Goyal

Song: Aaja Laaj Bachale
Singer & Writer : Mohit Goyal - 7015789046
Music: Sukhvir Verma, Dark Beat Studio
Video: Vinod Sheoran
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producer: Ramit Mathur
Label: Yuki

Next Post Previous Post