बचपन से सुना हमने, मालिक तू हमारा है, घर पे आई मुसीबत, तो दिया तूने सहारा है, बचपन से सुना हमने, मालिक तू हमारा है।
लोरियों की जगह हम श्याम, तेरे भजनो को सुनते थे, सुन कर तेरे पर्चो को, सपने ये ही बूनते थे, हम को भी उभारोगे, जैसे सबको उभरा है, घर पे आई मुसीबत, तो दिया तूने सहारा है, बचपन से सुना हमने, मालिक तू हमारा है।
तूफ़ान जो नहीं आता हम, खुद ही सम्बल जाते, हारे के सहारे हो, कैसे हम समझ पाते, डोली जब नाव मेरी, बन के आया किनारा है, घर पे आई मुसीबत, तो दिया तूने सहारा है, बचपन से सुना हमने, मालिक तू हमारा है।
तुम हो या नहीं ये भी, कहते हुये देखा है, तुझे भक्तो की आँखों से, बहते हुए देखा है, जीत बन कर के आया तू, जब भी राज हारा है, घर पे आई मुसीबत, तो दिया तूने सहारा है, बचपन से सुना हमने, मालिक तू हमारा है।
बचपन से सुना हमने, मालिक तू हमारा है, घर पे आई मुसीबत, तो दिया तूने सहारा है, बचपन से सुना हमने, मालिक तू हमारा है।
बचपन से सुना हमने, मालिक तू हमारा है, घर पे आई मुसीबत, तो दिया तूने सहारा है, बचपन से सुना हमने, मालिक तू हमारा है।
बचपन से सुना हमने मालिक तू हमारा है !! Raj pareek !! New Shyam Bhajan !! Live-SaraiPali