पकड़ लो बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जायेंगे, भरोसा तुम पे है राघव, तुम्हीं को ही बुलायेंगे, पकड़ लो बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जायेंगे, भरोसा तुम पे है राघव, तुम्हीं को ही बुलायेंगे।
डगर ये अगम अनजानी, पथिक मैं मूढ अज्ञानी,
संभालोगे नही राघव तो, कांटे चुभ जायेंगे, भरोसा तुम पे है राघव, तुम्हीं को ही बुलायेंगे, पकड़ लो बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जायेंगे।
नहीं बहती मेरा नौका, नहीं तैराक मैं पक्का, कृपा का सेतु बंधन हो, प्रभु हम खूब आयेंगे, भरोसा तुम पे है राघव, तुम्हीं को ही बुलायेंगे, पकड़ लो बाँह रघुराई,
Prakash Gandhi Bhajan Lyrics,Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
नहीं तो डूब जायेंगे।
नहीं है बुद्धि विद्या बल, माया में डूबी मती चंचल, निहारेंगे मेरे अवगुण तो, प्रभु जी ऊब जायेंगे, भरोसा तुम पे है राघव, तुम्हीं को ही बुलाएंगी, पकड़ लो बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जायेंगे।
प्रतीक्षारत है ये आँगन, शरण ले लो सिया साजन, शिकारी चल जिधर,
प्रहलाद जी और ध्रुव जायेंगे, भरोसा तुम पे है राघव, तुम्हीं को ही बुलायेंगे, पकड़ लो बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जायेंगे।
पकड़ लो बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जायेंगे, भरोसा तुम पे है राघव, तुम्हीं को ही बुलायेंगे, पकड़ लो बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जायेंगे, भरोसा तुम पे है राघव, तुम्हीं को ही बुलायेंगे।
पकड़ लो बाँह रघुराई | Pakad Lo Banh Raghurai | प्रकाश गाँधी | PMC संत संदेश | New Bhajan 2023
⇨Song : Pakad Lo Banh Raghurai ⇨Singer : Prakash Gandhi ⇨Music : Gandhi Brothers (Prakash-Subhash Gandhi) ⇨Mix & Master :- GBR Studio (9672222053) ⇨Lyrics : Traditional ⇨Music Lable : Power Music Company