हनुमान मेरी विनती सुनो जी, हनुमान मेरी विनती सुनो जी, तुहरे द्वारे हम आये, तुहरे द्वारे हम आये, हनुमान सुनो मेरी विनती, अपनी शरण लगा लो, हमने सब कुछ तुम पर छोड़ा, तुम ही हमें संभालो।
दीन हीन की लाज रखी है,
सबको गले लगाया, उसे फिक्र क्या दुनिया की, जिसने तुमको पाया, हम भी तुम्हारी शरण पड़े हैं, एक नजर तो डालो, हमने सब कुछ तुम पर छोड़ा, तुम ही हमें संभालो।
संकटमोचन बनकर तुमने, संकट दूर भगाया, हर विपदा में बने सहायी, जिसने तुमको ध्याया, हमको भी हे केसरीनंदन,
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
दुख दुविधा से निकालो, हमने सब कुछ तुम पर छोड़ा, तुम ही हमें संभालो।
दयावान वरदानी हो तुम, जन्म जन्म के साथी, भक्तजनों की कोई अर्जी, कभी ना खाली जाती, डगमग डोले भंवर में नैया, तुम आकर के बचालो, हमने सब कुछ तुम पर छोड़ा, तुम ही हमें संभालो।
हनुमान मेरी विनती सुनो जी, हनुमान मेरी विनती सुनो जी, तुहरे द्वारे हम आये, तुहरे द्वारे हम आये, हनुमान सुनो मेरी विनती, अपनी शरण लगा लो, हमने सब कुछ तुम पर छोड़ा, तुम ही हमें संभालो।