बता कद ताला खोलेगा बाबा बंद किस्मत लिरिक्स Bata Kad Tala Kholega Lyrics

बता कद ताला खोलेगा बाबा बंद किस्मत लिरिक्स Bata Kad Tala Kholega Lyrics, Main Nirdhan Tu Seth Sanwara Bata Kad Tala Kholega

 
बता कद ताला खोलेगा बाबा बंद किस्मत लिरिक्स Bata Kad Tala Kholega Lyrics

मैं निर्धन तू सेठ साँवरा,
के फायदा इस यारी का,
बता कद ताला खोलेगा,
बाबा बंद किस्मत म्हारी का,
मैं निर्धन तू सेठ साँवरा,
के फायदा इस यारी का,
बता कद ताला खोलेगा,
बाबा बंद किस्मत म्हारी का।

तेरे ते ना मांगूगा तो,
और बता कित्त जाऊं मैं,
चेतक का के करना,
ओडी रैड फरारी चाहूं मैं,
मैं पैदल खुद मजा लेवे सै,
लीले की असवारी का
बता कद ताला खोलेगा,
बाबा बंद किस्मत म्हारी का।

इतना दे दे सांवरिया,
हो घर में सारी मौज मेरे,
मैं भी जिद्द का पक्का सूं,
ना मांगण आऊं रोज तेरे,
सारी दुनिया में सै चर्चा,
तेरी लखदातारी का,
बता कद ताला खोलेगा,
बाबा बंद किस्मत म्हारी का।

मांग मांग के थक गया सूं,
इब शर्म घणी मनै आवे सै,
के मजबूरी मनै देन में,
इतनी देर लगावे सै,
भक्त तेरा भी बाट देख रहया,
कदका अपनी बारी का,
बता कद ताला खोलेगा,
बाबा बंद किस्मत म्हारी का।

आज पड़या सै पाला सुनले,
मांनू मैं भी हार नहीं,
या फिर कह दे साँवरिया तनै,
भीमसैन ते प्यार नहीं,
मैं तेरा तू मेरा सै,
के लेना दुनियादारी का,
बता कद ताला खोलेगा,
बाबा बंद किस्मत म्हारी का।

मैं निर्धन तू सेठ साँवरा,
के फायदा इस यारी का,
बता कद ताला खोलेगा,
बाबा बंद किस्मत म्हारी का,
मैं निर्धन तू सेठ साँवरा,
के फायदा इस यारी का,
बता कद ताला खोलेगा,
बाबा बंद किस्मत म्हारी का।
मैं निर्धन तू सेठ साँवरा,
के फायदा इस यारी का,
बता कद ताला खोलेगा,
बाबा बंद किस्मत म्हारी का,
मैं निर्धन तू सेठ साँवरा,
के फायदा इस यारी का,
बता कद ताला खोलेगा,
बाबा बंद किस्मत म्हारी का।

खाटू श्याम जी का सबसे हिट भजन | Mai Nirdhan Tu Seth Saanwra | Parvinder Palak | Haryanvi Dj Song

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

मैं निर्धन तूँ सेठ सांवरा | खाटू श्याम जी का सबसे हिट भजन | Mai Nirdhan Tu Seth Saanwra | Parvinder Palak | Haryanvi Dj Song | Jugni Series BhajanBHAJAN : Main Nirdhan Tu Seth Sanwara Ke Faida Is Yaari Ka
SINGER : Parvinder Palak Fatehabad 9813287797
LYRICS : Bhim Sain Bhiwani
MUSIC : Devender Dev (Dr D)
DOP : Raj Verma
EDITOR : Ashok Masti
ARTIST : Arv Sharma, Puja, Kapil Nimal & Rahul (Tilakdhari Group)
LABEL : Jugni Series Bhajan 


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url