सुना है तेरे दर पे आके मोहन भजन
सुना है तेरे दर पे आके मोहन भजन
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है,
तुम्हारे दर्शन को ए मुरली वाले,
हमारी आंखें तरस रही हैं,
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।
झुकी हैं पलकें भरे है आंसू,
कभी तो होगा मिलन ये सोचूं,
उठाओ पर्दा ए मुरली वाले,
हमारी सांसे ठहर रही हैं,
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।
कहूंगा मैं तुमसे अपने दिल की,
तुम्हारी बातें तुम्हीं से होगी,
तुम्हारे भक्तों की भीड़ मोहन,
वृंदावन में पहुंच रही है,
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।
ये धन ये दौलत ये बंगला गाड़ी,
और एक तरफ है तेरी सेवादारी,
जिसके हो मांझी तुम मुरली वाले,
उसको भंवर की चिंता नहीं है।
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है,
तुम्हारे दर्शन को ए मुरली वाले,
हमारी आंख तरस रही हैं,
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।
किस्मत सबकी संवर रही है,
तुम्हारे दर्शन को ए मुरली वाले,
हमारी आंखें तरस रही हैं,
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।
झुकी हैं पलकें भरे है आंसू,
कभी तो होगा मिलन ये सोचूं,
उठाओ पर्दा ए मुरली वाले,
हमारी सांसे ठहर रही हैं,
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।
कहूंगा मैं तुमसे अपने दिल की,
तुम्हारी बातें तुम्हीं से होगी,
तुम्हारे भक्तों की भीड़ मोहन,
वृंदावन में पहुंच रही है,
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।
ये धन ये दौलत ये बंगला गाड़ी,
और एक तरफ है तेरी सेवादारी,
जिसके हो मांझी तुम मुरली वाले,
उसको भंवर की चिंता नहीं है।
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है,
तुम्हारे दर्शन को ए मुरली वाले,
हमारी आंख तरस रही हैं,
सुना है तेरे दर पे आके मोहन,
किस्मत सबकी संवर रही है।
सुन्दर कृष्ण भजन में भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और उनके प्रति गहरी श्रद्धा को बताया है। हमारा हृदय उनकी एक झलक पाने को व्याकुल है और हमें विश्वास है कि श्रीकृष्ण के दर्शन से हर किसी की किस्मत बदल जाती है। भजन हमें भगवान पर भरोसा रखने और उनकी कृपा पाने की प्रेरणा का भाव निहित है।
Suna Hai Tere Dar Pe Aake Mohan| सुना है तेरे दर पे आके मोहन |Full Bhajan | Pushpendra Chauhan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shri Vrindavan bihari laal sarkar
Singer lyricist Music By - Pushpendra Chauhan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer lyricist Music By - Pushpendra Chauhan
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
