छुप के बैठे कहां, काशी मे खोजा और कैलाशा ढूँढा तुझे, देखा ये सारा जहां, नैन ये तरसे मेरे दर्श करा दो इन्हे, सामने आओ जरा, तुम्ही हो बंधु मेरे तुम्ही हो सखा मेरे, तुमसे सारा जहां।
भोले मेरी सांस चलती है, दिन ये ढलता है नाम से तेरे, किस्मत वो ही बनती है, जो तू लिखता है हाथ सब तेरे, भोले मेरी सांस चलती है, दिन ये ढलता है नाम से तेरे, किस्मत वो ही बनती है, जो तू लिखता है हाथ सब तेरे।
कष्ट कटें है मेरे मन के तन के, भक्ति मैं शम्भू करने लगा हूं जब से, आस मे बैठा है ये दीवाना कब से, होश संभाला तुझे जाना है जब से, तू ही तो रचता है तू ही तो बसता है, आंखों को चारों दिशा तू ही तू दिखता है, तेरी रची दुनिया मे भोले, सबसे पहले तू बाद सब तेरे, किस्मत वो बनती है, जो तू लिखता है हाथ सब तेरे, भोले मेरी सांस चलती है, दिन ये ढलता है नाम से तेरे, किस्मत वो ही बनती है, जो तू लिखता है हाथ सब तेरे।
भोले मेरे मन की इच्छा, एक भी तू ना रहने दे अधूरी, मन मे आस है तेरे दर्श की, अब वो भी कर पूरी, भोले मेरे मन की इच्छा, एक भी तू ना रहने दे अधूरी, मन मे आस है तेरे दर्श की, अब वो भी कर पूरी, जिस भी रूप मे तुम आओगे, पहचान ही लूंगा, अपने आसुओं से फिर, तुम्हारे चरण धोऊंगा।
सृष्टि ना थी तब शिव ही शिव थे, सृष्टि रची तो कण कण में शिव है, पशुपति हर जीव में शिव है, है और जो नहीं शिव ही शिव है, मोह विरक्त और क्षण में रसिया है, तुझसे ही हल सभी, तुझसे ही खुशियाँ है, भोले किस बात से मैं भय करूँ, जब साथ तू मेरे, किस्मत वो ही बनती है, जो तू लिखता है हाथ सब तेरे, भोले मेरी सांस चलती है, दिन ये ढलता है नाम से तेरे, किस्मत वो ही बनती है, जो तू लिखता है हाथ सब तेरे।
दुनिया बनाने वाले दुनिया चलाने वाले, छुप के बैठे कहां, काशी मे खोजा और कैलाशा ढूँढा तुझे, देखा ये सारा जहां, नैन ये तरसे मेरे दर्श करा दो इन्हे, सामने आओ जरा, तुम्ही हो बंधु मेरे तुम्ही हो सखा मेरे, तुमसे सारा जहां।
Bhole Hath Sab Tere | Full Official 4K Video | A-Jay M | Latest Hindi Bhajan
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।