म्हारे दुःख में आड़े आवे ओ वीर बली हनुमान
म्हारे दुःख में आड़े आवे ओ वीर बली हनुमान
म्हारे दुख में आड़े आवे,
ओ वीर बली हनुमान,
म्हारी हर पल लाज बचावे,
ओ वीर बली हनुमान,
ओ वीर बली हनुमान।।
जब भी याद करां हां,
दौड़यो-दौड़यो आवे,
हिवड़े में धीर बंधावे,
सर पे हाथ फिरावे,
हो, धीर बंधावे है,
माथे हाथ फिरावे है,
गले से लगावे है,
ओ वीर बली हनुमान,
ओ राम जी के प्यारे हनुमान।।
बालक हां मैं थारा,
और कोई ना हमारा,
इस माया नगरी से,
तू ही है तारणहारा,
तू जो हाथ पकड़ लेगा,
म्हाने राह दिखा देगा,
और पार लगा देगा,
ओ वीर बली हनुमान,
ओ राम जी के प्यारे हनुमान।।
रोता हुआ जो भी आवे,
हंसता-हंसता जावे,
बाबा से मिलकर देखो,
वे तो मौज उड़ावें,
प्रीति भजन सुनावें है,
और भाव से ध्यावें है,
सब कुछ पा जावें है,
ओ वीर बली हनुमान,
ओ राम जी के प्यारे हनुमान।।
म्हारे दुख में आड़े आवे,
ओ वीर बली हनुमान,
म्हारी हर पल लाज बचावे,
ओ वीर बली हनुमान,
ओ वीर बली हनुमान।।
ओ वीर बली हनुमान,
म्हारी हर पल लाज बचावे,
ओ वीर बली हनुमान,
ओ वीर बली हनुमान।।
जब भी याद करां हां,
दौड़यो-दौड़यो आवे,
हिवड़े में धीर बंधावे,
सर पे हाथ फिरावे,
हो, धीर बंधावे है,
माथे हाथ फिरावे है,
गले से लगावे है,
ओ वीर बली हनुमान,
ओ राम जी के प्यारे हनुमान।।
बालक हां मैं थारा,
और कोई ना हमारा,
इस माया नगरी से,
तू ही है तारणहारा,
तू जो हाथ पकड़ लेगा,
म्हाने राह दिखा देगा,
और पार लगा देगा,
ओ वीर बली हनुमान,
ओ राम जी के प्यारे हनुमान।।
रोता हुआ जो भी आवे,
हंसता-हंसता जावे,
बाबा से मिलकर देखो,
वे तो मौज उड़ावें,
प्रीति भजन सुनावें है,
और भाव से ध्यावें है,
सब कुछ पा जावें है,
ओ वीर बली हनुमान,
ओ राम जी के प्यारे हनुमान।।
म्हारे दुख में आड़े आवे,
ओ वीर बली हनुमान,
म्हारी हर पल लाज बचावे,
ओ वीर बली हनुमान,
ओ वीर बली हनुमान।।
Veer Bali Hanuman | Hanuman Bhajan | Preeti M. Malu | म्हारे दुःख में आड़े आवे ओ वीर बली हनुमान
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
