वैष्णो देवी भवानी जगदम्बे मैया भजन लिरिक्स

वैष्णो देवी भवानी जगदम्बे मैया भजन लिरिक्स Vaishno Devi Bhawani Mata Rani Bhajan

वैष्णो देवी भवानी जगदम्बे मैया
वैष्णो देवी भवानी,
रूप अनेक नाम कई तेरे,
लक्ष्मी तुही भवानी जगदम्बे मैया,
वैष्णो देवी भवानी,
वैष्णो देवी भवानी जगदम्बे मैया।

दुर्गा भगवती गौरी,
बारम्बार ही पदमा अबेदा,
वैष्णवी विजिया भेरवी मैया,
कोई कहे जय कात्यानी जगदम्बे मैया,
वैष्णो देवी भवानी,
वैष्णो देवी भवानी जगदम्बे मैया।

अंबिका भ्रमी किशोरी,
तू कामिनी पार्वती तू,
त्रिनेत्रा कुमारी साहा,
सरस्वती वीणा पानी जगदम्बे मैया,
वैष्णो देवी भवानी,
वैष्णो देवी भवानी जगदम्बे मैया।

महेश्वरी है सावित्री,
श्री चुडा मणि नागेश्वरी
दंडिका कालिका जयति,
क्षमा है तू ही नारायणी जगदम्बे मैया,
वैष्णो देवी भवानी,
वैष्णो देवी भवानी जगदम्बे मैया।

वैष्णो देवी भवानी जगदम्बे मैया
वैष्णो देवी भवानी,
रूप अनेक नाम कई तेरे,
लक्ष्मी तुही भवानी जगदम्बे मैया,
वैष्णो देवी भवानी,
वैष्णो देवी भवानी जगदम्बे मैया।
वैष्णो देवी भवानी जगदम्बे मैया
वैष्णो देवी भवानी,
रूप अनेक नाम कई तेरे,
लक्ष्मी तुही भवानी जगदम्बे मैया,
वैष्णो देवी भवानी,
वैष्णो देवी भवानी जगदम्बे मैया।



वैष्णो देवी Vaishno Devi I ANAND KUMAR C. I Devi Bhajan I Full Audio Song I Maa Sheranwali

इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
 
यह भी देखें You May Also Like 
 
Latest New Bhajan Lyrics Hindi नए भजन लिरिक्स हिंदी/Largest Collection of Hindi Bhajan Lyrics No. 1 Lyrics Blog

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें