चलता रहूं, तेरी ओर सांवरे, मेरा चलता नहीं, कोई जोर सांवरे, चलता रहूं, तेरी ओर सांवरे, मेरा चलता नहीं, कोई जोर सांवरे।
अठरा क्या अठरासो क्या, अठरा हजार चल लूंगा, तेरे लिये मैं सांवरिया, कुछ भी मैं कर दूंगा, मैं नाचूगा बन कर के, मोर सांवरे, चलता रहूं तेरी ओर सांवरे।
मुझको है मालूम तू बाबा, रुकने मुझे ना देगा, अपने सिवा किसी और के आगे, झुकने मुझे ना देगा, तेरे पीछे रहा हूं, मैं दौड़ सांवरे, चलता रहूं तेरी ओर सांवरे।
चलते चलते जल्दी से, तेरा दर्शन मिल जाये, दर्शन पाके सांवरियां तेरा, कला भवन खिल जाये, तेरी प्रेमी नहीं है, कमजोर सांवरे, चलता रहूं तेरी ओर सांवरे।
चलता रहूं, तेरी ओर सांवरे, मेरा चलता नहीं, कोई जोर सांवरे, चलता रहूं, तेरी ओर सांवरे, मेरा चलता नहीं, कोई जोर सांवरे।
चलता रहूं, तेरी ओर सांवरे, मेरा चलता नहीं, कोई जोर सांवरे, चलता रहूं, तेरी ओर सांवरे, मेरा चलता नहीं, कोई जोर सांवरे।
#खाटू1800 | NEW SHAYM BHAJAN 2019 | #कन्हैयामित्तल