राधा कहने लगी, अपने घनश्याम से, तेरा मुरली बजाना, गजब हो गया।
बोली माता यशोदा, सुनो सांवरे, तूने खायी है माटी, दिखा मुख मुझे, तेरा माटी का खाना,
तो फिर ठीक था, खोल के मुख दिखाना, गजब हो गया, राधा कहने लगी, अपने घनश्याम से, तेरा मुरली बजाना, गजब हो गया।
ले ग्वालों की टोली, चले सांवरे, जा के गोपी के घर में, घुसे सांवरे, चोरी पकड़ी गयी, मार पड़ने लगी,
Komal Gouri Bhajan Likha Hua Bhajan Likhit Lyrics,Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi
तेरा माखन चुराना, गजब हो गया, राधा कहने लगी, अपने घनश्याम से, तेरा मुरली बजाना, गजब हो गया।
कल आऊंगी पनिया, भरण को वहां, बस वही पे मुलाकात, हो जायेगी, चोरी पकड़ी गयी, डांट पड़ने लगी, पर पनघट पे आना,
गजब हो गया, राधा कहने लगी, अपने घनश्याम से, तेरा मुरली बजाना, गजब हो गया।
राधा कहने लगी, अपने घनश्याम से, तेरा मुरली बजाना, गजब हो गया।
राधा कहने लगी, अपने घनश्याम से, तेरा मुरली बजाना, गजब हो गया।
राधा कहने लगी अपने घनश्याम से तेरा मुरली बजाना गजब हो गया | Radha Krishna Bhajan | Komal Gouri
Title ▹Radha Kehne Lagi Apne Ghanshyam Se Tera Murli Bajana Gajab Ho Gaya Artist ▹Priya Rohilla Singer ▹ Komal Gouri Music ▹Pardeep Panchal Lyrics & Composer ▹Traditional Editing ▹KV Sain Cameraman ▹Gulshan Bawa