धीरेन्द्र शास्त्री जी का हम खुला समर्थन करते हैं

धीरेन्द्र शास्त्री जी का हम खुला समर्थन करते हैं

 
धीरेन्द्र शास्त्री जी का हम खुला समर्थन करते हैं Dhirendra Shashtri Samarthan Lyrics, Dhirendra Shashtri Ji Ka Hum Khula Samarthan Karate Hain

बागेश्वर बालाजी के,
चरणों में वंदन करते हैं,
धीरेन्द्र शास्त्री जी का हम,
खुला समर्थन करते हैं।

ऐसे सत्य सनातन प्रेमी,
धरती पे कम आते हैं,
जन जन के हृदय में जो,
हिन्दुत्व की अलख जगाते हैं,
ऐसे संत का हाथ जोड़ के,
हम अभिनंदन करते हैं,
धीरेन्द्र शास्त्री जी का हम,
खुला समर्थन करते हैं।

हिन्दूवादी बातें सुनकर,
कुछ लोगों की सुलगती है,
बात अगर हिन्दुत्व की हो,
उनको मिर्ची लगती है,
संतों का जो विरोध करे,
हम उसका खंडन करते हैं,
धीरेन्द्र शास्त्री जी का हम,
खुला समर्थन करते हैं।

हिन्दू और हिन्दुत्व की ख़ातिर,
दिलो जान न्योछावर है,
धीरेन्द्र शास्त्री जी के साथ में,
बालाजी की पावर है,
खुल करके वो सनातन धर्म का,
महिमा मंडन करते हैं,
धीरेन्द्र शास्त्री जी का हम,
खुला समर्थन करते हैं।

याद रहे वो बालाजी के,
सेवक संत निराले हैं,
छोटी मोटी गीदड़ भभकी से,
ना डरने वाले हैं,
बालाजी के चरणों में वो,
जीवन अर्पण करते हैं,
धीरेन्द्र शास्त्री जी का हम,
खुला समर्थन करते हैं।

बागेश्वर बालाजी के,
चरणों में वंदन करते हैं,
धीरेन्द्र शास्त्री जी का हम,
खुला समर्थन करते हैं।
बागेश्वर बालाजी के,
चरणों में वंदन करते हैं,
धीरेन्द्र शास्त्री जी का हम,
खुला समर्थन करते हैं।
Next Post Previous Post