जय हो तेरी खाटू वाले श्याम भजन प्रेम से बोलो सुबह शाम, जय हो तेरी खाटू वाले श्याम, हारे का है तू ही सहारा, बनेंगे बिगड़े काम, प्रेम से बोलो सुबह शाम, जय हो तेरी खाटू वाले श्याम। खाटू श्याम के दर्शन कर लो, खुशियों से सब झोली भर लो, चरणों में फिर शीश झुका लो, श्याम नरेश के दर्शन पा लो, प्रेम से बोलो सुबह शाम, जय हो तेरी खाटू वाले श्याम। दूर दूर से आये सवाली, भरदी सबकी झोलियाँ खाली, हरे का है एक सहारा, दे देता है सबको किनारा, प्रेम से बोलो सुबह शाम, जय हो तेरी खाटू वाले श्याम। प्रेम से बोलो सुबह शाम, जय हो तेरी खाटू वाले श्याम, हारे का है तू ही सहारा, बनेंगे बिगड़े काम, प्रेम से बोलो सुबह शाम, जय हो तेरी खाटू वाले श्याम। प्रेम से बोलो सुबह शाम, जय हो तेरी खाटू वाले श्याम, हारे का है तू ही सहारा, बनेंगे बिगड़े काम, प्रेम से बोलो सुबह शाम, जय हो तेरी खाटू वाले श्याम।
VIDEO
Jai Ho Teri Khatu Wale Shyam | जय हो तेरी खाटू वाले श्याम | New Shyam Bhajan | Khatu Shyam Bhajan
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।