नैनन में श्याम समायो जी, मो पे रंग श्याम को छायो जी मैं सुधबुध सब बिसरायो जी, भायो जी भायो बाबो श्याम .......।
फागण का मेला आया, बाबा का हेला आया भक्तों का रेला आया हो.........। सारी दुनिया दीवानी है श्याम की छायी सबपे खुमारी इस नाम की
चले मस्त हवा पुरवाई ये रंग बसंती लाई रुत श्याम मिलान की आई खुशियां ही खुशियां छाई ढोल नगाड़े बाजे, सेवक के सागे सागे श्याम भी आके नाचे हो ............। सारी दुनिया दीवानी है श्याम की छायी सबपे खुमारी इस नाम की ।
रंग लाल गुलाल उड़ाए जमकर हुड़दंग मचाये सब श्याम रंग में मिलके
Ginny Kaur Bhajan Lyrics Hindi,Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
हम एक रंग हो जाएँ जिसको ये रंग चढ़ जाता, दीवाना वो हो जाता झूम झूम के गाता वो ..........। सारी दुनिया दीवानी है श्याम की, छायी सबपे खुमारी इस नाम की।
दरबार बड़ा ये आला सारे जग से है निराला सबकी ही आस पुराये मेरा बाबा खाटूवाला अन्न धन से भरे भंडारे, दुखिया जो आये पुकारे
करता ये वारे न्यारे हो...........। सारी दुनिया दीवानी है श्याम की, छायी सबपे खुमारी इस नाम की।
नैनन में श्याम समायो जी, मो पे रंग श्याम को छायो जी मैं सुधबुध सब बिसरायो जी, भायो जी भायो बाबो श्याम .......।