आया मजा आया तेरे जगराते का

आया मजा आया तेरे जगराते का

 
आया मजा आया तेरे जगराते का लिरिक्स Aaya MaJa Aaya Lyrics

मीठी मीठी फूलों की,
खुशबु चली है,
भीड़ भक्तों की,
देखो लगी है,
आया मजा आया,
तेरे जगराते का।

बज रहे ढोल और,
बज रही शहनाई,
ज्योत निराली देखो,
नैना जी की आई,
सती के गिरे थे,
अंगो में यहाँ नैना,
होवे तेरी आरती,
सुबह और रैना,
जयकारो की,
गूंज मची है,
आया मजा आया,
तेरे जगराते का।

ओढ तू चुनरियाँ,
गले फूलो की माला,
कोई कहे चंडी माँ,
कोई कहे माँ ज्वाला,
हाथ में त्रिशूल लिए,
शेर पे है आई,
ज्योत है निराली देखो,
ज्वाला जी से आई,
देखो ज्योत ये,
सोहनी सजी है,
आया मजा आया,
तेरे जगराते का।

तू है सुख करनी,
तू है दुख हरनी,
जग में तुम्हे लोग कहे,
माता चिंतापूर्णी,
भक्तों ने मैया तुझपे,
आस लगाई,
ज्योत है निराली मैया,
चिंतापूर्णी से आई,
तूने भक्तों की,
चिंता हरी है,
आया मजा आया,
तेरे जगराते का।

ऊंचे तेरे पर्वत और,
कठिन है चढ़ाई,
गुफा में है वास किया,
पिंडी में समाई,
भक्ति की ज्ञान वर्षा,
तूने है जगाई,
पावन ये ज्योत तेरी,
वैष्णो से आई,
देखो कंजके,
ये सोहनी सजी है ,
आया मजा आया,
तेरे जगराते का।

मीठी मीठी फूलों की,
खुशबु चली है,
भीड़ भक्तों की,
देखो लगी है,
आया मजा आया,
तेरे जगराते का।
 

AAYA MAZA TERE JAGRATE KA I RAJESH BABLOO I Punjabi Devi Bhajan I Latest Full Audio Song

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Punjabi Devi Bhajan: Aaya Maza Tere Jagrate Ka
Singer: Rajesh Babloo
Music Director: Tar E
Lyricist: Rajesh Babloo
Album: Aaya Maza Tere Jagrate Ka
Music Label: T-Series

Next Post Previous Post