गजानन राखो लाज हमारी
गजानन राखो लाज हमारी,
पिता तुम्हारे महादेव है पार्वती माता जी गजानन ,
गजानन राखो लाज हमारी,
सब से पहले तुम्हे बुलाये आओ ग़ज़ानन आओ,
वीगन विनायश प्रथम पूज्ये तुम बाधा विधान हटाओ,
आज वंदना करते है हम हे जग के उपकारी
गजानन राखो लाज हमारी,
मंगल दीप जला कर तुमको मोदक भोग लगाए,
और आरती करे तुम्हारी कांचल थाल सजाये,
रिद्धि सीधी संग विराजे सेवक हॉवे तुम्हारी
गजानन राखो लाज हमारी, गजानंद महाराज पधारो,
कीर्तन की तैयारी है।
प्रथम मनाये गणेश के,
ध्याऊंं शारदा मात,
मात पिता गुरु प्रभु चरण मैं,
नित्य नमाऊं माथ।
Gajanand Rakho Laj Hamari - Meenu Jhariya 09329426960 - Lord Ganesha Song - HD Video
Song : Gajanand Rakho Laj Hamari
Singer : Meenu Jhariya - Mo. 09329426960
Writer : Mohan Bhai Rathour
Music : Suraj Mahanand - Mo. 09300635105
Recording : Kalpesh Parmar
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं