जो बोल ना पाता था, उसे गायक बनाया है, मेरे बाबा ने ही मुझको, इस लायक बनाया है। जो बोल ना पाता था, उसे गायक बनाया है, मेरे बाबा ने ही मुझको, इस लायक बनाया है।
जिसे खुद की समझ ना थी, सबको समझाने लगा, खुद भटक रहा था जो, रस्ता दिखलाने लगा, जो भीड़ में गायब था, उसे नायक बनाया है, मेरे बाबा ने ही मुझको, इस लायक बनाया है।
बाबा ने दिया है जो, अपने इस दीवाने को, सौ जन्म भी कम होंगे, एहसान चुकाने को,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi,Mohit Sai Bhajan Lyrics
दुखदाई जीवन को, सुखदायक बनाया है, मेरे बाबा ने ही मुझको, इस लायक बनाया है।
खाटू में मुझे मोहित, घर जैसा प्यार मिला, बाबा के प्रेमियों का, सुन्दर परिवार मिला, खाटू आना जाना, मेरी आदत बनाया है, मेरे बाबा ने ही मुझको, इस लायक बनाया है।
जो बोल ना पाता था, उसे गायक बनाया है, मेरे बाबा ने ही मुझको, इस लायक बनाया है। जो बोल ना पाता था, उसे गायक बनाया है, मेरे बाबा ने ही मुझको, इस लायक बनाया है।
जो बोल ना पाता था, उसे गायक बनाया है, मेरे बाबा ने ही मुझको, इस लायक बनाया है। जो बोल ना पाता था, उसे गायक बनाया है, मेरे बाबा ने ही मुझको, इस लायक बनाया है।
बेहद भाव भरा भजन । इस लायक़ बनाया है । Is Layak Banaya Hai । Prakhar Lohiya (Agra)
Album :- Is Layak Banaya Hai Singer :- Prakhar Lohiya (Agra) 9027977759 Lyricist :- Mohit Sai Ji (Ayodhya) 9044466616 DOP :- Kunal Sonkar Ji (Lucknow) Music :- MS Music (Aman) Recording Studio :- Mayur Multi Track (Lko) Music Label :- Khatu Music