जागो हे महाकाल,
जागो जीवन आधार,
भस्म करो,
पापी के पाप को,
धरती पुकारे,
प्रभु आपको।
तुम को जगा रहा,
नीला गगन,
तुम को जगाये,
प्रभु पूरा पवन,
जागो हे महाकाल,
जागो जीवन आधार,
भस्म करो,
पापी के पाप को,
धरती पुकारे,
प्रभु आपको।
कंधो पे नुसत धरो,
डमरू पे ताल दो,
तीसरे नयन की आज,
ज्वाला निकाल दो,
जागो हे महाकाल,
जागो जीवन आधार,
भस्म करो,
पापी के पाप को,
धरती पुकारे,
प्रभु आपको।
फूंक दो,
यह कष्टों की कालिमा,
भर दो कानो में,
नयी लालिमा,
जागो हे महाकाल,
जागो जीवन आधार,
भस्म करो,
पापी के पाप को,
धरती पुकारे,
प्रभु आपको।
जागो जीवन आधार,
भस्म करो,
पापी के पाप को,
धरती पुकारे,
प्रभु आपको।
तुम को जगा रहा,
नीला गगन,
तुम को जगाये,
प्रभु पूरा पवन,
जागो हे महाकाल,
जागो जीवन आधार,
भस्म करो,
पापी के पाप को,
धरती पुकारे,
प्रभु आपको।
कंधो पे नुसत धरो,
डमरू पे ताल दो,
तीसरे नयन की आज,
ज्वाला निकाल दो,
जागो हे महाकाल,
जागो जीवन आधार,
भस्म करो,
पापी के पाप को,
धरती पुकारे,
प्रभु आपको।
फूंक दो,
यह कष्टों की कालिमा,
भर दो कानो में,
नयी लालिमा,
जागो हे महाकाल,
जागो जीवन आधार,
भस्म करो,
पापी के पाप को,
धरती पुकारे,
प्रभु आपको।
जागो हे महाकाल,
जागो जीवन आधार,
भस्म करो,
पापी के पाप को,
धरती पुकारे,
प्रभु आपको।
महाकाल, देवों के देव भगवान शिव हैं हैं, जिन्हें भगवान शिव के अनेक रूपों में से एक माना जाता है। महाकाल के देवता हैं और उन्हें प्रायः बुराई के नाश करने वाले और अच्छाई के रक्षक के रूप में चित्रित किया जाता है।
Om Namah Shivaya . . .Film Jagadguru Shankaracharya 1955
Music: Avinash Vyas
Main Cast: Abhi Bhattacharya, Sulochana Chatterjee...
Genre: Devotional
Banner: Celestial Pictures
Release: 1955
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं