जग में सुंदर है जोड़ी राधा और श्याम

जग में सुंदर है जोड़ी राधा और श्याम की भजन

 
जग में सुंदर है जोड़ी राधा और श्याम की लिरिक्स Jag Me Sundar Hai Jodi Lyrics, Jag Me Sundar Hai Jodi Radha Aur Shyam Ki

जग में सुंदर है जोड़ी,
राधा और श्याम की,
दुनिया दीवानी हो गयी,
दोनों के नाम की,
जग में सुंदर है जोड़ी,
राधा और श्याम की,
दुनिया दीवानी हो गयी,
दोनों के नाम की।

गोकुल खेले कृष्ण कन्हैया,
बरसाने में राधा,
दोनों ने अवतार लिया ये,
जनम जनम का वादा,
सारे बृजवासी देखें,
लीला सुखधाम की,
दुनिया दीवानी हो गयी,
दोनों के नाम की,
जग में सुंदर है जोड़ी,
राधा और श्याम की।

बंशी की धुन छेड़े मोहन,
राधा सुध बिसराये,
दौड़ी दौड़ी मधुवन जावे,
कोई रोक ना पाये,
महलों की खुशियां छूटी,
नहीं किसी काम की,
दुनिया दीवानी हो गयी,
दोनों के नाम की,
जग में सुंदर है जोड़ी,
राधा और श्याम की।

राधा और मोहन ने जग को,
प्रीत की रीत सिखायी,
झूठे हैं दुनिया के रिश्ते,
सच्ची प्रेम सगाई,
प्रेम तो है अनमोल रतन,
माया है छदाम की,
दुनिया दीवानी हो गयी,
दोनों के नाम की,
जग में सुंदर है जोड़ी,
राधा और श्याम की।

मोहन बिन राधा है सूनी,
राधे बिना कन्हैया,
मोहन खेवनहार तो समझो,
राधा जी हैं नैया,
बिन्नू कहता है जप लो,
माला राधेश्याम की,
दुनिया दीवानी हो गयी,
दोनों के नाम की,
जग में सुंदर है जोड़ी,
राधा और श्याम की।
जग में सुंदर है जोड़ी,
राधा और श्याम की,
दुनिया दीवानी हो गयी,
दोनों के नाम की,
जग में सुंदर है जोड़ी,
राधा और श्याम की,
दुनिया दीवानी हो गयी,
दोनों के नाम की।

जग में सुंदर है जोड़ी राधा और श्याम की | Jag Me Sundar Hai Jodi | Bhajan | Radhe Krishna Bhajan
  • Song : Jag Me Sundar Hai Jodi
  • Singer : Upasana Mehta
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
  1. हम वन के वासी नगर जगाने आए Hum Van Ke Vasi
  2. मेरे लखन दुलारे बोल कछु बोल Mere Lakhan Dulare Bol
Next Post Previous Post