गुजरे उमरिया सारी, यही नाम हो जुबां पर, मोहन मदन मुरारी, तुम्हें याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी।
स्वांसो का क्या भरोसा, आए आए या ना आए, ऐतबार नहीं दिल का, कब ये भी फिसल जाए, जल्दी ही आ सम्भालो, दुविधा में जान हमारी,
तुम्हें याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी।
तेरी कृपा से जीवन मेरा, तेरी कृपा से जीवन मेरा, दुख सुख हो साथ हो तेरा, दुख सुख हो साथ हो तेरा, बस इतनी सी अरज हमारी, जय माधव मदन मुरारी जय केशव कलिमल हारी।
बिन पतवार के नाव चली है, बिन पतवार के नाव चली है, नैया डगमग डोल रही है, नैया डगमग डोल रही है, अब पार लगा दो बिहारी,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
जय माधव मदन मुरारी, जय केशव कलिमल हारी।
कैसा तू है रे दिलबर, दिल की लगी ना जाने, राधा से दिल लगाया, भूले क्यों वो ज़माने, दिवानो जैसी हालत, क्या ना हुई तुम्हारी, तुम्हें याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी।
अहसास सब किया जब, फिर तो ना यूँ सताओ, हमको भी चार लम्हे, वो प्रेम के दिखाओ,
नैना तरस रहे है, कर दो कृपा बिहारी, तुम्हें याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी।
नैनो की बुरी आदत, तुमसे नहीं छुपाते, ये बरसने लगेंगे, फिर थोड़े दूर जा के, रोको ना इनको रोको, बेबस शरण तिहारी, तुम्हें याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी।
तुम्हे याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी, यही नाम हो जुबां पर, मोहन मदन मुरारी, तुम्हें याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी।
तुम्हें याद करते करते, गुजरे उमरिया सारी।
तुम्हे याद करते करते गुजरे उमरिया सारी | Tumhe Yaad Karte Karte Guzre Umariya Sari | Krishna Bhajan
Song : Tumhe Yaad Karte Karte Guzre Umariya Sari Singer : Upasana Mehta