खुशियां मनाओ मिल आज जी जन्मदिन सतगुरु का लिरिक्स

खुशियां मनाओ मिल आज जी जन्मदिन सतगुरु का Janmdin Satguru Ka Satgurudev Bhajan

खुशियाँ मनाओ मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का,
मंगल गाओ मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का,
खुशियाँ मनाओ मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का।

नाच रहें हैं चाँद सितारें,
अवतार लिया मेरे सतगुरु प्यारे,
जन्म लिया मेरे सतगुरु प्यारे,
देव बज़ाये सुन्दर साज रे,
जन्मदिन सतगुरु का,
खुशियाँ मनाओ मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का,
मंगल गाओं मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का,
खुशियाँ मनाओ मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का।

दूर हुए है भरम अन्धेरे,
ज्ञान भक्ति के हुए सवेरे,
दर्शन पाओं सब आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का
खुशियाँ मनाओं मिल,आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का
मंगल गाओं मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का,
खुशियाँ मनाओ मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का।

भाग जगे श्री सतगुरु मिलें हैं,
जीवन बगियाँ में फूल खिलें हैं,
महके सुगंन्धी आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का,
खुशियाँ मनाओं मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का,
मंगल गाओं मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का,
खुशियाँ मनाओ मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का।

प्रभु रुप श्री सतगुरु आयें,
दासन पूरण गुरुवर पायें,
दासन पूरण दर्शन पायें,
भक्तों के सिरताज रे,
जन्मदिन सतगुरु का
खुशियाँ मनाओ मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का
मंगल गाओ मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का,
खुशियाँ मनाओ मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का।

सब संगत मिल गावें बधाईयाँ,
श्री सतगुरु जी की उमरां सवाईयाँ,
सदा अटल रहें तेरा राज रे,
मेरे सतगुरु प्यारेयाँ,
मेरे हारांवालेंया,
मेरे आनंदपुर वालेयाँ,
मंगल गाओ मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का,
खुशियाँ मनाओ मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का
जन्मदिन मेरे प्यारें का,
जन्मदिन हारांवालें का
जन्मदिन घट घट वासी का,
जन्मदिन आनंदपुर
वालें का जन्मदिन मेहरां वाले का,
मंगल गाओं मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का,
खुशियाँ मनाओ मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का।

बोलो जयकारा,
बोल मेरे श्री गुरुमहाराज जी की जय।
खुशियाँ मनाओ मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का,
मंगल गाओ मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का,
खुशियाँ मनाओ मिल आज रे,
जन्मदिन सतगुरु का।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post