मैं तो आई तेरे द्वार कान्हा,
खाली हाथ पसार,
आगे बढ़कर थामेगा,
यह मुझको है विश्वास,
मैं तो आई तेरे द्वार कान्हा,
खाली हाथ पसार,
आगे बढ़कर थामेगा,
यह मुझको है विश्वास।
बड़ा अलबेला है बड़ा मतवाला
छैल छबीला कान्हा,
सबसे निराला,
ऐसा देखे रूप शृंगार,
मैं तो हो गई खाने चार,
आगे बढ़कर थामेगा,
यह मुझको है विश्वास।
काली तेरी अंखियों ने,
जादू किया काला,
चैन चुराया मेरे दिल,
पर डाका डाला,
देखा तुमको पहली बार,
मैं तो दिल गई हार,
आगे बढ़कर थामेगा,
यह मुझको है विश्वास।
तेरे वृंदावन की है,
महिमा निराली,
लौट ना खाली कोई,
आया जो सवाली,
आई बाला जग से हार,
चाकर रख लो अपने द्वार,
आगे बढ़कर थामेगा,
यह मुझको है विश्वास।
खाली हाथ पसार,
आगे बढ़कर थामेगा,
यह मुझको है विश्वास,
मैं तो आई तेरे द्वार कान्हा,
खाली हाथ पसार,
आगे बढ़कर थामेगा,
यह मुझको है विश्वास।
बड़ा अलबेला है बड़ा मतवाला
छैल छबीला कान्हा,
सबसे निराला,
ऐसा देखे रूप शृंगार,
मैं तो हो गई खाने चार,
आगे बढ़कर थामेगा,
यह मुझको है विश्वास।
काली तेरी अंखियों ने,
जादू किया काला,
चैन चुराया मेरे दिल,
पर डाका डाला,
देखा तुमको पहली बार,
मैं तो दिल गई हार,
आगे बढ़कर थामेगा,
यह मुझको है विश्वास।
तेरे वृंदावन की है,
महिमा निराली,
लौट ना खाली कोई,
आया जो सवाली,
आई बाला जग से हार,
चाकर रख लो अपने द्वार,
आगे बढ़कर थामेगा,
यह मुझको है विश्वास।
खूबसूरत भजन!! मैं तो आई तेरे द्वार दाता खाली हाथ पसार with lyrics @achiever's bhakti ras
बहुत सुंदर कृष्ण भजन
हमें तो आई तेरे द्वार का ना खाली हाथ पसार
आगे बढ़कर थमेगा यह मुझको है विश्वास
हमें तो आई तेरे द्वार का ना खाली हाथ पसार
आगे बढ़कर थमेगा यह मुझको है विश्वास
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |