मेरा दिल दीवाना हो गया वृंदावन की गलियों में
मेरा दिल दीवाना हो गया, वृंदावन की गलियों में
वृंदावन की गलियों में ,बरसाने की गलियों में
जो होना था सो हो गया ,वृंदावन की गलियों में
मेरा दिल दीवाना हो गया, वृंदावन की गलियों में
सावन की मस्त बहारें यहाँ रिमझिम पड़े फुहारें
मन वंशी की धुन में खो गया, वृंदावन की गलियों में
मेरा दिल दीवाना हो गया वृंदावन की गलियों में
मेरे मोहन मुरली वाले मुझे तुझ बिन कौन सम्भाले
मेरा चित्त चुरा के वो गया, वृंदावन की गलियों में
मेरा दिल दीवाना हो गया, वृंदावन की गलियों में
मैं ढूँढत ढूँढत हारा मुझे मिला ना मुरली वाला
मैं तड़प तड़प के रो गया, वृंदावन की गलियों में
मेरा दिल दीवाना हो गया ,वृंदावन की गलियों में
राधे का नाम पुकारा मेरा बांके बिहारी आया
राधे का ध्यान लगाया मेरा बांके बिहारी आया
राधे संग दर्शन दे गया वृंदावन की गलियों में
मेरा दिल दीवाना हो गया वृंदावन की गलियों में
वृंदावन की गलियों में बरसाने की गलियों में
जो होना था सो हो गया वृंदावन की गलियों में
Mera Dil Deevaana Ho Gaya, Vrndaavan Kee Galiyon Mein
Vrndaavan Kee Galiyon Mein ,barasaane Kee Galiyon Mein
Jo Hona Tha So Ho Gaya ,vrndaavan Kee Galiyon Mein
Mera Dil Deevaana Ho Gaya, Vrndaavan Kee Galiyon Mein
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं