जय बजरंगी जय हनुमाना भजन
जय बजरंगी जय हनुमाना,
तुम को प्रभु जी जग ने माना,
जय बजरंगी जय हनुमाना।
राम प्रभु की मुर्दिका लेकर मिले,
सीता को लंका में दे कर,
हाल सुनाया मन भर आया,
माँ सीता के चरणों को छू कर,
पूजे तुम्हको सारा ज़माना,
जय बजरंगी जय हनुमाना,
तुम को प्रभु जी जग ने माना,
जय बजरंगी जय हनुमाना।
लक्षण जी को मूर्छा ने घेरा,
रात बहुत थी दूर था सवेरा,
संजीवनी तुम लेकर आये,
मूर्छा टूटी चमका चेहरा,
मन मंदिर में आके समाना,
जय बजरंगी जय हनुमाना,
तुम को प्रभु जी जग ने माना,
जय बजरंगी जय हनुमाना।
सीता मुक्ति का प्रण लिया था,
रावण ने जब अहम किया था,
तुमने लंका दहन किया था,
विभीषण को वरदान दिन था,
तब वो तुम्हारी शक्ति को जाना,
जय बजरंगी जय हनुमाना,
तुम को प्रभु जी जग ने माना,
जय बजरंगी जय हनुमाना।
तुम को प्रभु जी जग ने माना,
जय बजरंगी जय हनुमाना।
राम प्रभु की मुर्दिका लेकर मिले,
सीता को लंका में दे कर,
हाल सुनाया मन भर आया,
माँ सीता के चरणों को छू कर,
पूजे तुम्हको सारा ज़माना,
जय बजरंगी जय हनुमाना,
तुम को प्रभु जी जग ने माना,
जय बजरंगी जय हनुमाना।
लक्षण जी को मूर्छा ने घेरा,
रात बहुत थी दूर था सवेरा,
संजीवनी तुम लेकर आये,
मूर्छा टूटी चमका चेहरा,
मन मंदिर में आके समाना,
जय बजरंगी जय हनुमाना,
तुम को प्रभु जी जग ने माना,
जय बजरंगी जय हनुमाना।
सीता मुक्ति का प्रण लिया था,
रावण ने जब अहम किया था,
तुमने लंका दहन किया था,
विभीषण को वरदान दिन था,
तब वो तुम्हारी शक्ति को जाना,
जय बजरंगी जय हनुमाना,
तुम को प्रभु जी जग ने माना,
जय बजरंगी जय हनुमाना।
जय बजरंगी जय हनुमाना,
तुम को प्रभु जी जग ने माना,
जय बजरंगी जय हनुमाना।
सुबह सुबह सुने - श्री राम चंद्र जी के परम सेवक बजरंग बाली की कृपा से लोग रोग दोष मुकत हो जाते है
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
श्री बालाजी / हनुमान जी शक्ति और बुद्धि के साथ नौ निधियों के दाता हैं जो की एक प्रमुख देवता हैं। वे अपनी अपार शक्ति के लिए पूजनीय हैं। हनुमान को बजरंगबली, पवनपुत्र और अंजनीसुत भी कहा जाता है। रामायण में वे श्रीराम के परम भक्त थे। उन्होंने लंका जाकर सीता माता की खोज की थी। हनुमान की गाथाएं उनके साहस और बुद्धिमत्ता को दर्शाती हैं। उन्होंने संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण की जान बचाई थी। हनुमान चालीसा उनकी स्तुति में रची गई है। इसे लाखों भक्त प्रतिदिन पढ़ते हैं। इससे हनुमान की महिमा और श्रद्धा का पता चलता है।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
