जिसको तेरा भरोसा जिसको तेरा सहारा
प्रभु हाथ जिसका पकड़े कभी छूटने ना देते,
अपने गले लगा कर हर ज़ख्म़ को हैं भरते,
नंदू दयालु मोहन भक्तों का रखवाला,
मझधार क्या करेगा मझधार भी किनारा,
जिसको तेरा भरोसा जिसको तेरा सहारा।
तेरी कृपा से मोहन भक्तों की नाव चलती,
तुफ़ान हो या आंधी उनको तो राह मिलती,
हाज़िर हुआ तू हर पल भक्तों ने जब पुकारा,
मझधार क्या करेगा मझधार भी किनारा,
जिसको तेरा भरोसा जिसको तेरा सहारा।
होंठों पे नाम तेरा दिल में उमंग तेरी,
अलमस्त सा रहूं मैं छायी तरंग तेरी,
रोशन है काली रातें पाकर तेरा नज़ारा,
मझधार क्या करेगा मझधार भी किनारा,
जिसको तेरा भरोसा जिसको तेरा सहारा।
प्रभु हाथ जिसका पकड़े कभी छूटने ना देते,
अपने गले लगा कर हर ज़ख्म़ को हैं भरते,
नंदू दयालु मोहन भक्तों का रखवाला,
मझधार क्या करेगा मझधार भी किनारा,
जिसको तेरा भरोसा जिसको तेरा सहारा।
तेरा भरोसा, तेरा सहारा | Tera Bharosa Tera Sahara | Raju Maharaj | Bageshwar Dham Sarkar Hit Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं