भर दे रे श्याम झोली भर दे भजन लिरिक्स

भर दे रे श्याम झोली भर दे लिरिक्स Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De Bhajan

 
भर दे रे श्याम झोली भर दे लिरिक्स Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De Lyrics

भर दे रे, श्याम झोली भर दे ,भर दे
ना बहलाओ बातों में,

दिन बीते, बीती राते, अपनी कितनी हुई रे, मुलाकाते,
तुझे जाना पहचाना तेरे झूठे हुए हैं सारे वादे,
भूले रे श्याम तुम तो भूले भूले क्या रखा है बातो में,
भर दे रे, श्याम झोली भर दे ,भर दे
ना बहलाओ बातों में,

नादान हैं,अनजान है,श्याम तू ही मेरा भगवान
तुझे चाहूँ,तुझे पाऊँ,मेरे दिल का यही तो अरमान है
पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ ले ,पढ़ ले सब लिखा है आँखों में
भर दे रे, श्याम झोली भर दे ,भर दे
ना बहलाओ बातों में,

मेरी नैया,ओ कन्हैया,पार कर दे तू बनके खिवैया
मैं तो हारा,गम का मारा,आजा -आजा ओ बंसी के बजैया
ले ले रे श्याम अब तो ले ले ,ले ले मेरा हाथ हाथों में
भर दे रे, श्याम झोली भर दे ,भर दे
ना बहलाओ बातों में,

मैं हूँ तेरा,तू है मेरा,मैंने डाला तेरे दर पे डेरा,
मुझे आस है ,विश्वास है,श्याम भर देगा दामन मेरा,
झूमें रे श्याम नंदू झूमें ,झूमें तेरी बाहों में,
भर दे रे श्याम झोली भर दे ,भर दे
ना बहलाओ ,बातों में,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

Song: Bhar De Re Shyam Jholi Bhar DE
Singer Upasana Mehta
Music: Binny Narang (9991980610)
Lyrics : Param Adarniye Nandu Bhaiya JI


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें