मैया सदा मुझ पर किरपा की नजर रखना भजन

मैया सदा मुझ पर किरपा की नजर रखना भजन

(मुखड़ा)
मैया सदा मुझ पर,
कृपा की नजर रखना,
मैं दास तुम्हारा हूँ,
इतनी तो खबर रखना।
मैया सदा मुझ पर,
कृपा की नजर रखना,
नजर रखना, नजर रखना,
नजर रखना, नजर रखना,
मुझ पर रखना, नजर रखना।
मैया सदा मुझ पर,
कृपा की नजर रखना।।

(अंतरा)
यहाँ कोई नहीं अपना,
एक तेरा सहारा है,
तेरा सहारा है,
एक तेरा सहारा है मैया।
मैंने देख लिया सबको,
अब तुमको पुकारा है,
कहीं डूब ना जाऊं मैं,
मेरा हाथ पकड़ रखना।
मैया सदा मुझ पर,
कृपा की नजर रखना।।

चरणों में रहूं तेरी,
बस अर्ज यही मेरी,
है अर्ज यही मेरी,
बस विनती यही मेरी।
स्वीकार करो अर्जी,
अब हो ना कहीं देरी,
अब दर पे तुम्हारे ही,
मुझको जीना मरना।
मैया सदा मुझ पर,
कृपा की नजर रखना।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
मैया सदा मुझ पर,
कृपा की नजर रखना,
मैं दास तुम्हारा हूँ,
इतनी तो खबर रखना।
मैया सदा मुझ पर,
कृपा की नजर रखना,
नजर रखना, नजर रखना,
नजर रखना, नजर रखना,
मुझ पर रखना, नजर रखना।
मैया सदा मुझ पर,
कृपा की नजर रखना।।
 


भक्ति की चाशनी में डुबो कर बनाया ये भजन || Maa Durga Bhajan // Devi Bhajan By Saurabh-Madhukar

Matarani Bhajan: Maiya Sada Mujhpar Kripa Ki Nazar Rakhna
Singer: Saurabh-Madhukar
Lyricist: Aacharya Gaurav Krishna Shashtri Ji

Next Post Previous Post