कमी नहीं कमी नहीं माँ, तेरे खजाने कमी नहीं, माँ तेरे खजाने कमी नहीं माँ, तेरे खजाने कमी नहीं।
तेरी निगाह तो सब पर टिकती है, पर टिकते कही पर हम ही नहीं, कमी नहीं कमी नहीं माँ, तेरे खजाने कमी नहीं।
दो फूल प्यार के लेती हो, और लाखों दुआयें देती हो, जो तुझपे भरोसा कर जाते, वो पत्थर भी तर जाते, जहाँ पहरा तेरी रहमत का, वहां ठहरती इक पल गमी नहीं, कमी नहीं कमी नहीं माँ, तेरे खजाने कमी नहीं।
दुख हरनी हरती दुख सब के, तेरी दया ख़ुशी का प्रीत है,
Anuradha Paudwal Bhajan Lyrics in Hindi,Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
जो जिसकी भावना ले जाये, तेरी कब से भरी इक चीज है, तेरी कृपा के झरनो की धरा, बहती है युगो से कमी नहीं, कमी नहीं कमी नहीं माँ, तेरे खजाने कमी नहीं।
जिस घर में निवास माँ तेरा नहीं, इस सृष्टि में वो कण ही नहीं, तेरे भक्ति की सच्ची दौलत सा, पापी दुनिया में धन ही नहीं, मेरा रोम रोम है तेरा माँ,
इस रोम में तू माँ रमी नहीं, कमी नहीं कमी नहीं माँ, तेरे खजाने कमी नहीं।
कमी नहीं कमी नहीं माँ, तेरे खजाने कमी नहीं, माँ तेरे खजाने कमी नहीं माँ, तेरे खजाने कमी नहीं।
कमी नहीं कमी नहीं माँ, तेरे खजाने कमी नहीं, माँ तेरे खजाने कमी नहीं माँ, तेरे खजाने कमी नहीं।
शुक्रवार Special देवी भजन कमी नहीं कमी नहीं Kami Nahin Kami Nahin I ANURADHA PAUDWAL I Devi Bhajan
Devi Bhajan: Kami Nahin Kami Nahin Singer: Anuradha Paudwal Music Director: SURINDER KOHLI Lyricist: BALBIR NIRDOSH Album: MAA KI MAHIMA VOL.2