आया मेला श्याम का, खाटू जाऊँगा, मम्मी कर तैयार, निशान उठाऊंगा, छोटे सी एक, ध्वजा बना दे बाबा की, बाबा के चरणों में, चढा के आऊंगा, आया मेला श्याम का, खाटू जाऊँगा।
माँ मुझको है लगन लगी, उस श्याम सलोने की, मुझको न दरकार अब, किसी खेल खिलोने की,
बना दे खीर चूरमा, भेंट चढ़ाऊंगा, मम्मी कर तैयार, निशान उठाऊंगा, आया मेला श्याम का, खाटू जाऊँगा।
माँ लोरी के बदले में मुझे, भजन सुनाया करो, श्याम के हर पर्चे को तू, मुझको बतलाया करो, भजनों से मैं, श्याम धनी को रिझाऊंगा, मम्मी कर तैयार, निशान उठाऊ गा,
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
आया मेला श्याम का, खाटू जाऊँगा।
माँ मुझको अब दिल्ली की, ना सैर कराया करो, हर महीने ग्यारस मुझको, खाटू ले जाया करो, श्याम की सेवा को मैं, कर्म बनाऊंगा, मम्मी कर तैयार, निशान उठाऊंगा, आया मेला श्याम का, खाटू जाऊँगा।
कलयुग में माँ,
श्याम धनी की, महिमा न्यारी है, हारे को ये गले लगाता, लखदातारी है, संग रसिक मैं बाबा के, घर जाऊँगा, मम्मी कर तैयार, निशान उठाऊंगा, आया मेला श्याम का, खाटू जाऊँगा।
आया मेला श्याम का, खाटू जाऊँगा, मम्मी कर तैयार, निशान उठाऊंगा, छोटे सी एक, ध्वजा बना दे बाबा की, बाबा के चरणों में, चढा के आऊंगा, आया मेला श्याम का, खाटू जाऊँगा।
आया मेला श्याम का, खाटू जाऊँगा, मम्मी कर तैयार, निशान उठाऊंगा, छोटे सी एक, ध्वजा बना दे बाबा की, बाबा के चरणों में, चढा के आऊंगा, आया मेला श्याम का, खाटू जाऊँगा।
आया मेला श्याम का - Fagun Mela Song 2021 - Aaya Mela Shyam Ka - Lakshay Joshi - Saawariya