लेकर तुम चिंताएं मेरी रख लो अपने पास

लेकर तुम चिंताएं मेरी रख लो अपने पास

लेकर तुम चिंताएं मेरी,
रख लो अपने पास,
हार के अब मैं बैठा बाबा,
तुझ पर ही विश्वास।।

दुनिया की इस भीड़ में बाबा,
मैं तो खो ना जाऊं,
तुम ही ना अब देखोगे तो,
किसको पीड़ दिखाऊं,
तेरे होते भी क्यों बाबा,
हरपल नीर बहाऊं,
दुनिया तो हर रोज ही बाबा,
करती है उपहास,
हार के अब मैं बैठा बाबा,
तुझ पर ही विश्वास।।

सोच समझकर तुमने जो,
सबकी तक़दीर बनाई,
मेरी बारी खत्म हुई क्यों,
तेरे कलम की स्याही,
अर्जी न ठुकराओ मेरी,
अब तो कर सुनवाई,
कुछ तो बोलो बाबा, तोड़ो,
मौन का तुम उपवास,
हार के अब मैं बैठा बाबा,
तुझ पर ही विश्वास।।

अब न हिम्मत बाकी मुझमें,
बस तुझ पर ही भरोसा,
संभाला है अब तक मुझको,
तुमने ही पाला पोसा,
ऐसी क्या गलती थी मेरी,
जो मुझसे तू रुसा,
‘नेहा’ पर तुम नेह लुटाकर,
रख लो अपने पास,
प्रतीक पर तुम नेह लुटाकर,
रख लो अपने पास,
हार के अब मैं बैठा बाबा,
तुझ पर ही विश्वास।।

लेकर तुम चिंताएं मेरी,
रख लो अपने पास,
हार के अब मैं बैठा बाबा,
तुझ पर ही विश्वास।।


विश्वास - Prateek Mishra - Lekar Tum Chintayein Meri Rakh Lo Apne Pas - Vishwas - Shree Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post