कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया, कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।
मेरे कन्हैया की यही है निशानी, सूरत सलोनी सखी चाल मस्तानी, जाते जाते गीता का संदेश दे गया,
कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।
आजा मनमोहन तुझको पुकारू, तन मन धन मैं तेरे उत्तो वारूं, छैल छबीला मुझपे जादू कर गया, कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
गले से लगा लूं अपना बना लूं, जाने न दूं तुझे बाहों में थाम लूं, कैसे दिल जानी यह दीवाना कर गया, कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।
अभी नाहीं जाओ मुझे न रुलाओ,
दासी हूं तुम्हारी प्यारे चरणों से लगाओ, मिलने का सखी वादा कर गया, कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।
कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया, कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।
कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया, कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया।
अति सुंदर भजन|| कन्हैया मेरा दिल ले गया|| आप भी सुनिए और झूम उठिए