बच्चो से कभी मैया यूँ रहती दूर नहीं भजन

बच्चो से कभी मैया यूँ रहती दूर नहीं भजन

(मुखड़ा)
बच्चों से कभी मैया,
यूँ रहती दूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं माँ,
तुम तो मजबूर नहीं,
बच्चों से कभी मैया।।

(अंतरा)
तेरे दर्श को, मेरी माँ,
मेरे नैन तरसते हैं,
रुकते नहीं पलभर भी,
दिन-रात बरसते हैं,
तुमसे हम दूर रहें,
दिल को मंजूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं माँ,
तुम तो मजबूर नहीं,
बच्चों से कभी मैया।।

लेनी है परीक्षा तो,
माँ, और कोई ले ले,
ग़म तेरी जुदाई का,
हम कैसे बिता झेले,
बच्चों को तड़पाना,
तेरा दस्तूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं माँ,
तुम तो मजबूर नहीं,
बच्चों से कभी मैया।।

आजा मेरी मैया,
नहीं और सहा जाए,
जीवन का भरोसा क्या,
कहीं देर न हो जाए,
दिल टूट के ‘सोनू’ का,
हो जाए चूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं माँ,
तुम तो मजबूर नहीं,
बच्चों से कभी मैया।।

(पुनरावृति)
बच्चों से कभी मैया,
यूँ रहती दूर नहीं,
हम तो मजबूर हैं माँ,
तुम तो मजबूर नहीं,
बच्चों से कभी मैया।।
 


माँ भी रो पड़ी सुनके ये दर्द भरा भजन | Heart Touching - Soulful Mata Rani Bhajan | Keshav Madhukar
Next Post Previous Post