ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम है हारे, नहीं ठोर न ठिकाना फिरते है मारे मारे।
गुजारी है ज़िंदगानी अश्को को पीते पीते,
बीती जो मुझे पे बाबा किसी और पे न बीते, छोटी सी ज़िंदगी है और गम है ढेर सारे, ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम है हारे।
अब तक निभाई मैंने जिनसे भी रिश्ते दारी, निकले वही कन्हैया सुख चैन के शिकारी, किस पे करे भरोसा देते है सब दगा रे, ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम है हारे।
माधव सुनाई करदो मुझे आस इक तुम्ही से, वाकिफ हो तुम कन्हैया जीवन की हर कमी से, देते है जखम सारे मिलते नहीं दवा रे, ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम है हारे।
ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम है हारे, नहीं ठोर न ठिकाना फिरते है मारे मारे।
ले लो शरण कन्हैया | श्याम जी का सबसे दर्द भरा अनमोल भजन | Le Lo Sharan Kanhaiya | Reshmi Sharma
Song: Le Lo Sharan Kanhaiya Singer: Reshmi Sharma Music: Dipankar Saha Lyricist: Abhishek Sharma "Madhav" Video Creatives: Shyam Creations (9919805072) Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan) Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur