करे संकट को पल में दूर उन्हें, हनुमान कहते हैं, पवनसुत अनजनी के लाला, वो मेरे साथ रहते हैं, करे संकट को पल में दूर उन्हें, हनुमान कहते हैं।
बल बुद्धि विद्या मिल जाती,
हनुमत के गुणगान से, बल बुद्धि विद्या मिल जाती, हनुमत के गुणगान से, भटके हुए को राह है दिखाती, मेरे प्रभु के ध्यान से, हनुमत के गुणगान से, कृपा हो जाये महाबली की, तो यम के फंदे कटते हैं, करे पल भर में संकट दूर, उन्हें हनुमान कहते हैं।
गाने से हनुमान की महिमा,
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
जानकी खुश होती हैं, गाने से हनुमान की महिमा, जानकी खुश होती हैं, खुशियों का माहौल रहे, फिर आंख कभी ना रोते हैं, जानकी खुश होती हैं, झुका ले शीश चरणों में, यही भंडार भरते हैं, करे संकट को पल में दूर उन्हें, हनुमान कहते हैं।
करे संकट को पल में दूर उन्हें,
हनुमान कहते हैं, पवनसुत अनजनी के लाला, वो मेरे साथ रहते हैं, करे संकट को पल में दूर उन्हें, हनुमान कहते हैं।
हनुमान कहते हैं - Rohit Tiwari Baba - Hanuman Kehte Hain - Hanuman Bhajan
Song: Hanuman Kehte Hain ( करे संकट को पल मे दूर ) Singer: Rohit Tiwari Baba (9198182101) Lyrics: Rohit Tiwari Baba, Mohit Tiwari Music Director: Rohit Tiwari Baba Recording: Aadya Music Studio Robertsganj,Sonebhadra,UP Digital : Aadya Music Studio (7007349209) Producer : Seema Tiwari