भोलेनाथ को मनायेंगे, महाकाल को मनायेंगें, भोलेनाथ को मनायेंगे, झूमो नाचों आओ, मिल गाओ रे भक्तो, महिमा हम तो उनकी गायेगे भोलेनाथ को मनायेगे, महाकाल को मनायेंगें, भोलेनाथ को मनायेंगे।
मस्तक पर चंदा उनके है साजे उनके है साजे उनके है साजे ,
गले में सर्पो की माला विराजे, माला बिराजे माला बिराजे, जटाओ से गंगा, बहती है कल कल, देव पित्रों को मुक्त करती है हर पल, ऐसे भोले को मनायेंगें, दो तीन महीने, महाकाल को मनायेगे, महाकाल को मनायेंगें, भोलेनाथ को मनायेंगे।
कैलाश पर्वत पर बैठे हैं भोले, बैठे हैं भोले बैठे हैं भोले ,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
मृगों की छाला को, रहते हैं ओढ़े , रहते हैं ओढ़े रहते हैं ओढ़े, तन पर भस्म रमाये हुये है, ध्यान मुद्रा वो लगाये हुये है , गुण उनके हम तो गायेंगें, भोलेनाथ को मनायेगे, महाकाल को मनायेंगें, भोलेनाथ को मनायेंगे।
उज्जैनी में रहते, बाबा महाकाल, मेरे महाकाल, बाबा महाकाल,
माता शक्ति संग, भैरव उनके साथ, शक्ति भी साथ भैरव भी साथ, नर नारी जो कोई आये यहां पर, न इच्छा पूरी हो जाये यहां पर, सत्य कहे शिव को ध्यायेंगें, भोलेनाथ को मनायेगे, महाकाल को मनायेंगें, भोलेनाथ को मनायेंगे।
महाकाल को मनायेंगें, भोलेनाथ को मनायेंगे, महाकाल को मनायेंगें, भोलेनाथ को मनायेंगे,
MAHAKAL KO MANAYENGE || HARSHITA KOKNE || महाकाल को मनाएगें
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With in Text) को भी देखें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।