मैया तेरा नटखट श्याम मोहे पनघट पे छेड़े
मैया तेरा नटखट श्याम मोहे पनघट पे छेड़े भजन
सच सच तोहे मैं बताऊं,पनिया भरण जब जाऊं,
तंग करे है कान्हा,
मुझको शाम सवेरे,
मैया तेरा नटखट श्याम,
मोहे पनघट पे छेड़े।
जान जाये कोई जब नगर में,
चोर हो जायेगे घर घर में,
नन्द बाबा को दे दो खबरिया,
रहता है गोपियाँ के चक्कर में,
बाद में हाथ ना आयेगा,
मन मोहन तेरे,
मैया तेरा नटखट श्याम,
मोहे पनघट पे छेड़े।
प्यार वो करे है राधा गोरी से,
मुझे देखता है चोरी चोरी से,
और कितनी बार मैं बताऊं,
पकड़े कलाई बड़ी जोरी से,
चुनड़ लेकर भाग गया था,
कल ही मेरी,
मैया तेरा नटखट श्याम,
मोहे पनघट पे छेड़े।
सच सच तोहे मैं बताऊं,
पनिया भरण जब जाऊं,
तंग करे है कान्हा,
मुझको शाम सवेरे,
मैया तेरा नटखट श्याम,
मोहे पनघट पे छेड़े।
तंग करे है कान्हा,
मुझको शाम सवेरे,
मैया तेरा नटखट श्याम,
मोहे पनघट पे छेड़े।
जान जाये कोई जब नगर में,
चोर हो जायेगे घर घर में,
नन्द बाबा को दे दो खबरिया,
रहता है गोपियाँ के चक्कर में,
बाद में हाथ ना आयेगा,
मन मोहन तेरे,
मैया तेरा नटखट श्याम,
मोहे पनघट पे छेड़े।
प्यार वो करे है राधा गोरी से,
मुझे देखता है चोरी चोरी से,
और कितनी बार मैं बताऊं,
पकड़े कलाई बड़ी जोरी से,
चुनड़ लेकर भाग गया था,
कल ही मेरी,
मैया तेरा नटखट श्याम,
मोहे पनघट पे छेड़े।
सच सच तोहे मैं बताऊं,
पनिया भरण जब जाऊं,
तंग करे है कान्हा,
मुझको शाम सवेरे,
मैया तेरा नटखट श्याम,
मोहे पनघट पे छेड़े।
सच सच तोहे मैं बताऊं,
पनिया भरण जब जाऊं,
तंग करे है कान्हा,
मुझको शाम सवेरे,
मैया तेरा नटखट श्याम,
मोहे पनघट पे छेड़े।
राधा कृष्ण झांकी स्पेशल भजन : मोहे पनघट पे छेड़े अमृता दीक्षित Radha Krishna Bhajan Song
- ओम नमो श्री भगवते राम कृष्ण नमो नमः Om Namo Shri Bhagwate
- ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे भजन Ye Jiwan Hai Shyam
- कृपा कर भानु दुलारी राधे बरसाने वारी भजन Kripa Kar Bhanu Dulari
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |