छोड़ जाने दे अब तक हुआ जो हुआ,
श्याम को हर कमी तेरी मंजूर है,
रात भर था सिरहाने वो बैठा हुआ,
तुझे लगता था तुझसे बहुत दूर है।
बन्दे अब छोड़ दे हड़बड़ी,
श्याम भजले घड़ी दो घड़ी,
जीत जायेगा तू हर कदम पर,
इसकी नज़रे जो तुझपे पड़ी,
श्याम भजले घड़ी दो घड़ी।
तेरे भजनों का गा ना सके,
ऐसी वाणी का क्या फायदा,
तालियां जो बजा ना सके,
ऐसे हाथों का क्या फायदा,
दिल वाले कर दिल्लगी,
श्याम भजले घड़ी दो घड़ी।
बन्दे अब छोड़ दे हड़बड़ी,
श्याम भजले घड़ी दो घड़ी,
जीत जायेगा तू हर कदम पर,
इसकी नज़रे जो तुझपे पड़ी,
श्याम भजले घड़ी दो घड़ी।
श्याम को हर कमी तेरी मंजूर है,
रात भर था सिरहाने वो बैठा हुआ,
तुझे लगता था तुझसे बहुत दूर है।
बन्दे अब छोड़ दे हड़बड़ी,
श्याम भजले घड़ी दो घड़ी,
जीत जायेगा तू हर कदम पर,
इसकी नज़रे जो तुझपे पड़ी,
श्याम भजले घड़ी दो घड़ी।
तेरे भजनों का गा ना सके,
ऐसी वाणी का क्या फायदा,
तालियां जो बजा ना सके,
ऐसे हाथों का क्या फायदा,
दिल वाले कर दिल्लगी,
श्याम भजले घड़ी दो घड़ी।
बन्दे अब छोड़ दे हड़बड़ी,
श्याम भजले घड़ी दो घड़ी,
जीत जायेगा तू हर कदम पर,
इसकी नज़रे जो तुझपे पड़ी,
श्याम भजले घड़ी दो घड़ी।
छोड़ जाने दे अब तक हुआ जो हुआ,
श्याम को हर कमी तेरी मंजूर है,
रात भर था सिरहाने वो बैठा हुआ,
तुझे लगता था तुझसे बहुत दूर है।
Shyam Bhajle Ghadi Do Ghadi | | Shyam Bhajan | | Shubham Rupam | | Lyrical Video
Sci Bhajan
Label - Shree Cassette Industries ( SCI Bhajan )
Title : Shyam Bhajle Ghadi Do Ghadi
Singer: Shubham Rupam Bajoria (9830760005)
Music: Shashi kant Chaubey
Lyrics: Shubham Rupam Bajoria
Label - Shree Cassette Industries ( SCI Bhajan )
Title : Shyam Bhajle Ghadi Do Ghadi
Singer: Shubham Rupam Bajoria (9830760005)
Music: Shashi kant Chaubey
Lyrics: Shubham Rupam Bajoria