मेरा कोई नहीं है तेरे सिवा, मैं बन के सवाली आया हूं, मेरा कोई नहीं है तेरे सिवा, मुझे नजरे कर्म की भीख मिले, कर्म की भीख मिले, तेरे गुनहगारों को, सहारा दीजिये सरकार, बेसहारो को, भीख मिले दाता भीख मिले।
अगर हज़ूर की रहमत का, आसरा हो जाये, जमाने में मुझे जीने का, होसला हो जाये, भीख मिले दाता भीख मिले, मुझे नजरे कर्म की भीख मिले, मैं खाली झोली लाया हूं, मेरा कोई नहीं है तेरे सिवा।
सदा गुनाहों में गुजारी है,
Latest Newest Bhajans With Complete Lyrics (Viral Bhajan with Lyrics Hindi Text)
ज़िंदगी सारी, मैं तुझको भूल गया था, रहमते सारी, हूं गुनाहगार सही, फिर भी खुश नसीब हूं मैं, दूर हो कर के तुझसे, फिर भी मैं गरीब हूं मैं, मुझे नजरे कर्म की भीख मिले, मैं खाली झोली लाया हूं, मेरा कोई नहीं है तेरे सिवा।
मेरा कोई नहीं है तेरे सिवा, मैं बन के सवाली आया हूं, मेरा कोई नहीं है तेरे सिवा, मुझे नजरे कर्म की भीख मिले, कर्म की भीख मिले, तेरे गुनहगारों को, सहारा दीजिये सरकार, बेसहारो को, भीख मिले दाता भीख मिले।
मेरा कोई नहीं है तेरे सिवा, मैं बन के सवाली आया हूं, मेरा कोई नहीं है तेरे सिवा, मुझे नजरे कर्म की भीख मिले, कर्म की भीख मिले, तेरे गुनहगारों को, सहारा दीजिये सरकार, बेसहारो को, भीख मिले दाता भीख मिले।
मेरा कोई नहीं श्याम तेरे सिवा | Santosh Vyas | New Khatu Shyam Bhajan 2019 | Purva Music