मेरा मौज करे परिवार लिरिक्स Mere Mouj Kare Pariwar Lyrics

मेरा मौज करे परिवार लिरिक्स Mere Mouj Kare Pariwar Lyrics, Jhunjhanwali Ki Kripa Se Mera Mouj Kare Pariwar

 
मेरा मौज करे परिवार लिरिक्स Mere Mouj Kare Pariwar Lyrics, Jhunjhanwali Ki Kripa Se Mera Mouj Kare Pariwar

मेरा काम काज था छोटा सा,
मेरे हरदम रहता टोटा था,
मैंने थाम लिया इसका पल्ला,
इब भरया रहवे मेरा गल्ला,
मेरा मौज करे परिवार,
झुंझनवाली की कृपा से,
मेरा मौज करे परिवार,
झुंझनवाली की कृपा से,
दादी की कृपा से,
मेरी मैया की कृपा से,
मेरे घर में मौज बहार,
झुंझनवाली की कृपा से।

या दुर्गा मात भवानी से,
या जगदम्बा महारानी से,
जो सेठ जगत का सांवरिया,
मेरी दादी जगत सेठानी से,
मेरा भरया रहवे भंडार,
झुंझनवाली की कृपा से,
दादी की कृपा से,
मेरी मैया की कृपा से,
मेरा मौज करे परिवार,
झुंझनवाली की कृपा से।

जो इसकी शरण में आवे से,
दादी से प्रेम बढ़ावे से,
या हाथ धरे उसके सर पर,
हर बिगड़ा काम बनावे से,
हो जावे बेड़ा पार,
झुंझनवाली की कृपा से,
दादी की कृपा से,
मेरी मैया की कृपा से,
मेरा मौज करे परिवार,
झुंझनवाली की कृपा से।

और कहीं ना जाना से,
मेरा तो एक ठिकाना से,
सोनू इब तो जीवन सारा,
मां के चरणां में बिताना से,
मेरा सुखी हुआ परिवार,
झुंझनवाली की कृपा से,
दादी की कृपा से,
मेरी मैया की कृपा से,
मेरे घर में मौज बहार,
झुंझनवाली की कृपा से।

मेरा काम काज था छोटा सा,
मेरे हरदम रहता टोटा था,
मैंने थाम लिया इसका पल्ला,
इब भरया रहवे मेरा गल्ला,
मेरा मौज करे परिवार,
झुंझनवाली की कृपा से,
मेरा मौज करे परिवार,
झुंझनवाली की कृपा से,
दादी की कृपा से,
मेरी मैया की कृपा से,
मेरे घर में मौज बहार,
झुंझनवाली की कृपा से,
मेरा मौज करे परिवार,
झुंझनवाली की कृपा से।
झुंझनवाली की कृपा से,
मेरा मौज करे परिवार,
झुंझनवाली की कृपा से,
दादी की कृपा से,
मेरी मैया की कृपा से,
मेरे घर में मौज बहार,
झुंझनवाली की कृपा से।

दादी सती मंदिर झुंझुनू, राजस्थान, भारत में स्थित एक लोकप्रिय मंदिर है। यह देवी सती को समर्पित है, पौराणिक कथाओं में इस मंदिर के विषय  जानकारी प्राप्त होती है। मंदिर को देवी के भक्तों के लिए सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है, और यह अपने आध्यात्मिक महत्व और शक्तिशाली आशीर्वाद के लिए जाना जाता है। पूरे भारत से लोग मंदिर में अपनी प्रार्थना करने और देवी का आशीर्वाद लेने आते हैं।

मेरा मौज करें परिवार | Rani Sati Dadi Ji Bhajan | Dancing Bhajan of Dadiji | Dadi Bhajan | SM & KM

Rani Sati Dadi Bhajan: Mera Mauj Karen Pariwaar Jhunjhunuwali Ki Kripa Se
Singer: Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar (Kolkata)
Lyricist: Sunil Gupta 'Sonu Ji'
Music Label: Sur Sourav Industries
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url