हर साल मैं आती हूं, मैया तेरे दर पे, इक बार तू भी आजा, ओ मां मेरे घर पे, मैं तेरी ज्योत जलाऊंगी, चुनरी लाल चढ़ाऊंगी, पूजा का थाल सजा के मैं, तेरी आरती गाऊंगी।
आप भी आना अपने संग में, शिव शम्भु को लाना, गणपति और हनुमान जी, भैरोंनाथ को नहीं भूलना, ना आयी तो मारेगी ताना, ये दुनिया मुझपे, इक बार तू भी आजा, ओ मां मेरे घर पे।
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi,Sarala Dahiya Bhajan Lyrics Likha Hua Bhajan
शारदे माता पार्वती हो, मैया तुम गौरी कल्याणी, तेरी दया से चाँद और सूरज, चमके अम्बर पे, इक बार तू भी आजा, ओ मां मेरे घर पे।
पूरी करना मेरी मुरादें, भक्त हैं तुम्हारे, तू भक्तों की सुनती आयी है, विश्वास हमारे मैया है, विश्वास हमारे,
अब हाथ दया का, मां रखना मेरे सर पे, इक बार तू भी आजा, ओ मां मेरे घर पे।
हर साल मैं आती हूं, मैया तेरे दर पे, इक बार तू भी आजा, ओ मां मेरे घर पे, मैं तेरी ज्योत जलाऊंगी, चुनरी लाल चढ़ाऊंगी, पूजा का थाल सजा के मैं, तेरी आरती गाऊंगी।
#नवरात्रस्पेशल |हर साल मैं आती हूँ मैया तेरे दर पे #मातारानी का सुंदर भजन #MATARANI BHAJAN |BY SD|
SINGERS : SARLA DAHIYA NEERJA DAHIYA GOSWAMI आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं