हर साल मैं आती हूं मैया तेरे दर पे

हर साल मैं आती हूं मैया तेरे दर पे

 
हर साल मैं आती हूं मैया तेरे दर पे लिरिक्स Har Saal Main Aati Hu Lyrics

हर साल मैं आती हूं,
मैया तेरे दर पे,
इक बार तू भी आजा,
ओ मां मेरे घर पे,
मैं तेरी ज्योत जलाऊंगी,
चुनरी लाल चढ़ाऊंगी,
पूजा का थाल सजा के मैं,
तेरी आरती गाऊंगी।

आप भी आना अपने संग में,
शिव शम्भु को लाना,
गणपति और हनुमान जी,
भैरोंनाथ को नहीं भूलना,
ना आयी तो मारेगी ताना,
ये दुनिया मुझपे,
इक बार तू भी आजा,
ओ मां मेरे घर पे।

तुम सावित्री तुम गायत्री,
तुम लक्ष्मी ब्रह्माणी,
मैया तुम लक्ष्मी ब्रह्माणी,
शारदे माता पार्वती हो,
मैया तुम गौरी कल्याणी,
तेरी दया से चाँद और सूरज,
चमके अम्बर पे,
इक बार तू भी आजा,
ओ मां मेरे घर पे।

पूरी करना मेरी मुरादें,
भक्त हैं तुम्हारे,
तू भक्तों की सुनती आयी है,
विश्वास हमारे मैया है,
विश्वास हमारे,
अब हाथ दया का,
मां रखना मेरे सर पे,
इक बार तू भी आजा,
ओ मां मेरे घर पे।

हर साल मैं आती हूं,
मैया तेरे दर पे,
इक बार तू भी आजा,
ओ मां मेरे घर पे,
मैं तेरी ज्योत जलाऊंगी,
चुनरी लाल चढ़ाऊंगी,
पूजा का थाल सजा के मैं,
तेरी आरती गाऊंगी।
 

#नवरात्रस्पेशल |हर साल मैं आती हूँ मैया तेरे दर पे #मातारानी का सुंदर भजन #MATARANI BHAJAN |BY SD|

SINGERS : SARLA DAHIYA
 NEERJA DAHIYA GOSWAMI
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post