मेरी बारी भजन लिरिक्स Meri Bari Bhajan Lyrics
दोनों हाथ लुटाये बाबा,
लखदातारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम,
इबके मेरी बारी रे।
बड़े बड़े नेता अभिनेता,
तेरे दर पे आते,
टाटा बिरला हो अंबानी,
तुझको शीश झुकाते,
है तेरी सरकार का बाबा,
बहुमत भारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम,
इबके मेरी बारी रे।
जब तुम मेरे पास में बाबा,
और कहीं क्यू जाऊं,
सब को सहारा देने वाले,
मैं भी अर्जी लगाऊं,
राजाओं के राजा तुम,
कलयुग अवतारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम,
इबके मेरी बारी रे।
मैं निर्धन तू सेठ सांवरा,
सेवा करूं तुम्हारी,
लाखों को तारा है तुमने,
सुनलो अरज हमारी,
दे दे अपने नाम से तू,
परमिट सरकारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम,
इबके मेरी बारी रे।
दुनिया में डंका बाजे,
हर घर कीर्तन हो तेरा,
भक्तों की हर रात दिवाली,
हर दिन हुआ दशहरा,
जिसको भी देखो,
आया करके तैयारी रे,
माधव भी देखो आया,
करके तैयारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम,
इबके मेरी बारी रे।
लखदातारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम,
इबके मेरी बारी रे।
बड़े बड़े नेता अभिनेता,
तेरे दर पे आते,
टाटा बिरला हो अंबानी,
तुझको शीश झुकाते,
है तेरी सरकार का बाबा,
बहुमत भारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम,
इबके मेरी बारी रे।
जब तुम मेरे पास में बाबा,
और कहीं क्यू जाऊं,
सब को सहारा देने वाले,
मैं भी अर्जी लगाऊं,
राजाओं के राजा तुम,
कलयुग अवतारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम,
इबके मेरी बारी रे।
मैं निर्धन तू सेठ सांवरा,
सेवा करूं तुम्हारी,
लाखों को तारा है तुमने,
सुनलो अरज हमारी,
दे दे अपने नाम से तू,
परमिट सरकारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम,
इबके मेरी बारी रे।
दुनिया में डंका बाजे,
हर घर कीर्तन हो तेरा,
भक्तों की हर रात दिवाली,
हर दिन हुआ दशहरा,
जिसको भी देखो,
आया करके तैयारी रे,
माधव भी देखो आया,
करके तैयारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम,
इबके मेरी बारी रे।
दोनों हाथ लुटाये बाबा,
लखदातारी रे,
तूने सबको दिया है श्याम,
इबके मेरी बारी रे।
MERI BAARI SHYAM BHAJAN | SHYAM BHAJAN | PRASHANT SURYAVANSHI
➟ Singer : Prashant Suryavanshi
➟ Music : Nitish Dabla
➟ Lyrics : Prashant Suryavanshi Credit goes to Baba Shyam
➟ Video : S & V Creations
➟ Mixed & Mastered : Nitish Dabla
➟ Digital Partner : Tubenet Digital (+91-9131540967)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं