मेरी चिंता करने वाला लिरिक्स Meri Chinta Karane Wala Meri Chinta Karane Wala Bhakto Ka Rakhwala
मेरी चिंता करने वाला,भक्तों का रखवाला,
खाटू में बैठा है,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करने वाला,
भक्तों का रखवाला,
खाटू में बैठा है,
खाटू में बैठा है।
खाटू के कण कण में,
रहते है बाबा श्याम,
हम खाटू जाकर के,
करते है उन्हें प्रणाम,
मेरे संग चलने वाला,
भक्तों का रखवाला,
खाटू में बैठा है,
खाटू में बैठा है।
अब श्याम की यादों में,
मेरे आंसू बहते हैं
हम श्याम के प्रेमी है,
ये शान से कहते हैं,
मेरा श्याम है दिलवाला,
भक्तों का रखवाला,
खाटू में बैठा है,
खाटू में बैठा है।
मैं जब भी बुलाऊंगा,
ये दौड़ के आयेगा,
विश्वास मेरा है,
ये रुक नहीं पायेगा,
सुनले ओ गोपाला,
भक्तों का रखवाला,
खाटू में बैठा है,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करने वाला,
भक्तों का रखवाला,
खाटू में बैठा है,
खाटू में बैठा है।
खाटू में बैठा है,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करने वाला,
भक्तों का रखवाला,
खाटू में बैठा है,
खाटू में बैठा है।
खाटू के कण कण में,
रहते है बाबा श्याम,
हम खाटू जाकर के,
करते है उन्हें प्रणाम,
मेरे संग चलने वाला,
भक्तों का रखवाला,
खाटू में बैठा है,
खाटू में बैठा है।
अब श्याम की यादों में,
मेरे आंसू बहते हैं
हम श्याम के प्रेमी है,
ये शान से कहते हैं,
मेरा श्याम है दिलवाला,
भक्तों का रखवाला,
खाटू में बैठा है,
खाटू में बैठा है।
मैं जब भी बुलाऊंगा,
ये दौड़ के आयेगा,
विश्वास मेरा है,
ये रुक नहीं पायेगा,
सुनले ओ गोपाला,
भक्तों का रखवाला,
खाटू में बैठा है,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करने वाला,
भक्तों का रखवाला,
खाटू में बैठा है,
खाटू में बैठा है।
मेरी चिंता करने वाला,
भक्तों का रखवाला,
खाटू में बैठा है,
खाटू में बैठा है,
मेरी चिंता करने वाला,
भक्तों का रखवाला,
खाटू में बैठा है,
खाटू में बैठा है
मेरी चिंता करने वाला खाटू में बैठा है : Latest Krishna BHajan Krishna Bhajan : Gopal Verma
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों (Bhajan With Lyrics in Text) को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |