मेरी जिन्दगी संवारी मुझे खाटू बुला के

मेरी जिन्दगी संवारी मुझे खाटू बुला के

मेरी जिन्दगी संवारी,
मुझे खाटू बुला के,
खुशियां जहां की दे दी,
चरणों में बिठा के,
हारे का सहारा है,
श्याम हमारा है,
तेरे सिवा दुनिया में

कोई ना हमारा है।

मेरे दिल की ये अर्ज है,
कभी दूर तुम ना जाना,
तेरे ही सहारे,
अब जिंदगी बिताना,
श्याम तेरे चरणों में,
मेरा ठिकाना है,
हारे का सहारा है,
श्याम हमारा है।

चरणों में श्याम के आओ,
जीवन को सफल बनाओ,
जन्नत इसी शरण में,
बस दिल से तुम रिझाओ,
श्याम प्रेमी का रंग,
सारे जग में है।

मेरी जिन्दगी संवारी,
मुझे खाटू बुला के,
खुशियां जहां की दे दी,
चरणों में बिठा के,
हारे का सहारा है,
श्याम हमारा है,
तेरे सिवा दुनिया में,
कोई ना हमारा है।
मेरी जिन्दगी संवारी,
मुझे खाटू बुला के,
खुशियां जहां की दे दी,
चरणों में बिठा के,
हारे का सहारा है,
श्याम हमारा है,
तेरे सिवा दुनिया में,
कोई ना हमारा है।



मेरी जिंदगी संवारी | Shyam Bhajan | Meri Zindagi Sawari | श्याम भजन 2020 | Sourabh Dubey | Saawariya

Next Post Previous Post