मुझे एक बार तो बाबा, तेरी गोदी में सोने दे, ये दिल भर आया है मेरा, मुझे जी भर के जीने दे, मुझे एक बार तो बाबा, तेरी गोदी में सोने दे।
गमों का बोझ ये दिल पर, उठाया मुझसे ना जाये, कहूं किस से कोई अपना, नजर भी तो नहीं आये,
सुकून मिल जायेगा दिल को, तेरे आगे तो कहने दे, ये दिल भर आया है मेरा, मुझे जी भर के जीने दे, मुझे एक बार तो बाबा, तेरी गोदी में सोने दे।
मेरे अरमान जीवन ले रखे, दिल में दबा करके, रखे पलको के निचे है, कई सावन छिपा कर के, बरसती इन घटाओ से तेरे, चरणों को धोने दे, ये दिल भर आया है मेरा,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Mona Mehta Madaan Bhajan Lyrics Hindi
मुझे जी भर के जीने दे, मुझे एक बार तो बाबा, तेरी गोदी में सोने दे।
खजाने ही हीरे मोती के, नहीं मैं माँगता दानी, गले अपने लगाले तू, तेरी होगी मेहरबानी, तुम्हारे प्यार में सोनू, छिपे सब सुख जमाने के, ये दिल भर आया है मेरा, मुझे जी भर के जीने दे, मुझे एक बार तो बाबा, तेरी गोदी में सोने दे।
मुझे एक बार तो बाबा, तेरी गोदी में सोने दे, ये दिल भर आया है मेरा, मुझे जी भर के जीने दे, मुझे एक बार तो बाबा, तेरी गोदी में सोने दे।
मुझे एक बार तो बाबा, तेरी गोदी में सोने दे, ये दिल भर आया है मेरा, मुझे जी भर के जीने दे, मुझे एक बार तो बाबा, तेरी गोदी में सोने दे।
मुझे एक बार तो बाबा तेरी गोदी में सोने दे ~ Mona Mehta ~ Krishna Bhajan 2022 ~ Skylark Infotainment
Album :- मुझे एक बार तो बाबा तेरी गोदी में सोने दे Bhajan :- Mujhe Ek Baar To Baba Teri Godi Mein Sone De Singer :- Mona Mehta Copyright :- Skylark Infotainment