बाला जी में होली खेलेंगें

बाला जी में होली खेलेंगें

बाला जी में होली खेलेंगें
भेरो भी संग में खेलेगे,
प्रेत राज भी संग में खेलेगे,
बाला जी में होली खेलेगे।

रे बाला जी संग होली खेले,
मस्ती में हुए सब अलबेले,
रंगों से तुझे नहलायेगे,
बाला जी में होली खेलेगे।

रंग में रंगे भामत वाले,
होली खेले घाटे वाले
सिंदूरी चोला चढायेही
बाला जी में होली खेलेगे।

छम छम नाचे अनजानी,
का लाला केसरी,
नन्द राज दुलारा,
होली में  मंगल गायेगे,
बाला जी में होली खेलेगे।

रंग गुलाल अबीर उडत है,
ढोलक कही मृदंग वजत है,
नगर सूद खुद को गायेगे,
बाला जी में होली खेलेगे।
बाला जी में होली खेलेंगें
भेरो भी संग में खेलेगे,
प्रेत राज भी संग में खेलेगे,
बाला जी में होली खेलेगे।


मंगलवार भक्ति : हनुमान जी का ये होली भजन आपके जीवन को रंगों से भर देगा"Bala Ji Mai Holi -Pawan Nagar


ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post