नचले श्याम धनी के द्वार, नचले श्याम धनी के द्वार, तेरा हो जा बेड़ा पार, नचले श्याम धनी के द्वार।
मेरे श्याम के भक्त हैं मतवाले, यहां झूमते हैं किस्मत वाले, मैंने देखे दिल्ली के लाले, संग के नाचते हरियाणा वाले, पंजाबी भंगड़ा पा के,
नचले श्याम धनी के द्वार, तेरा हो जा बेड़ा पार, नचले श्याम धणी के द्वार।
मेरे श्याम की महिमा न्यारी है, यहाँ नाचते नर और नारी है भक्तों पर कृपा भारी है, यह सेठ बड़ा दातारी है, चढ़ी श्याम नाम की मस्ती, नचले श्याम धनी के द्वार, तेरा हो जा बेड़ा पार, नचले श्याम धनी के द्वार।
Harish Magan Saini Bhajan Lyrics,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
ढोल नगाड़ा दर पर बाजे, भक्त झूमते बाबा के, कोलकाता सिंगार है साजे, सोना सोना श्याम है लागे, कर घूमर राजस्थानी, नचले श्याम धनी के द्वार, तेरा हो जा बेड़ा पार, नचले श्याम धनी के द्वार।
बंगला गाड़ी नोकर देता, रुपया पैसा डॉलर देता, भक्तों के यह घर भर देता, हरीश यह जब कृपा कर देता,
मोहन कौशिक भक्तों संग, नचले श्याम धणी के द्वार, तेरा हो जा बेड़ा पार, नचले श्याम धनी के द्वार।
नचले श्याम धनी के द्वार, नचले श्याम धनी के द्वार, तेरा हो जा बेड़ा पार, नचले श्याम धनी के द्वार।
नचले श्याम धनी के द्वार, नचले श्याम धनी के द्वार, तेरा हो जा बेड़ा पार, नचले श्याम धनी के द्वार।
Nachle Shyam Dhani Ke Dwar ll नचले श्याम धणी के द्वार ll Singar : Harish Magan Saini
Nachle Shyam Dhani Ke Dwar ll नचले श्याम धणी के द्वार SINGER : HARISH MAGAN SAINI ( 9810652817 , 9250561068 ) MUSIC : KULDEEP DEEPAK ( 9811853085 , 9999329034 ) LYRIC : MOHAN KAUSHIK