नी मैं कमली होई लिरिक्स Nee Main Kamali Hoi Lyrics

नी मैं कमली होई लिरिक्स Nee Main Kamali Hoi Lyrics, Nee Main Kamali Hoi

 
नी मैं कमली होई लिरिक्स Nee Main Kamali Hoi Lyrics, Nee Main Kamali Hoi

रूप सलोना देख श्याम का,
सुध बुध मेरी खोयी,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई।

सखी पनघट पर,
यमुना के तट पर,
लेकर पहुंची मटकी,
भूल गयी सब,
एक बार ही जब,
छवि देखि नटखट की,
देखत ही में हुई बावरी,
उसी रूप में खोयी,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई।

कदम के नीचे,
अखियां मीचे,
खड़ा था नन्द का लाला,
मुख पर हंसी,
हाथ में बंसी,
मोर मुकुट माला,
तान सुरीली मधुर नशीली,
तान सुरीली मधुर नशीली,
तनमन दियो भिगोई,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई।

सास ननद मुझे,
पल पल कोसे,
हर कोई देवे ताने,
बीत रही मुझ बिरहन पर,
ये कोई ना जाने
पूछे सब निर्दोष बावरी,
तट पे तू कहे गयी,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई।

रूप सलोना देख श्याम का,
सुध बुध मेरी खोयी,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई।
रूप सलोना देख श्याम का,
सुध बुध मेरी खोयी,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई,
नी मैं कमली होई।

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Nikunj Kamra Bhajan - Arushi Gambhir Bhajan - निकुंज कामरा भजन- Roop Salona Dekh Shyam Ka Sudh Budh Meri Khoyi- Ni Main Kamli Hoyi-

+

एक टिप्पणी भेजें