कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर भजन
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर
ओ कान्हा ओ कान्हा,ओ कान्हा ओ कान्हा,
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर,
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर,
मुझे खींचे जाये तेरी प्रेम डोर,
मन भागे रे वृंदावन की और,
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर,
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर,
मुझे खींचे जाये तेरी प्रेमडोर,
मन भागे रे वृंदावन की और,
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर।
जब तू बंसी अपनी बजाये,
मन ये क्या से क्या हो जाये,
जाने कैसी हूक उठायें,
जाने कैसी पीर जगायें,
सताये पीर सताये की फिर भी,
मन यही चाहिये,
बहाये नीर बहाये,
ये नैना अति सुख पाये,
मुरलिया मन में उठाये ही लो,
मुरलिया मन में उठाये ही लो,
मुझे खींचे जाये तेरी प्रेम डोर,
मन भागे रे वृंदावन की और,
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर।
पीछे छूटी माया सारी,
आगे मन मोहन गिरधारी,
झूठी राग रीत सब झूठी,
आयी सच्चे प्रीत की बारी,
है सच्ची प्रीत तिहारी तुझी पे,
जो बल हारी,
मैं आऊ तुझमें समाऊँ राधे,
रास बिहारी,
सांवरिया गली गली मच गया शोर,
सांवरिया गली गली मच गया शोर,
मुझे खींचे जाये तेरी प्रेम डोर,
मन भागे रे वृंदावन की ओर,
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर।
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर,
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर,
मुझे खींचे जाये तेरी प्रेम डोर,
मन भागे रे वृंदावन की और,
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर,
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर,
मुझे खींचे जाये तेरी प्रेमडोर,
मन भागे रे वृंदावन की और,
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर।
जब तू बंसी अपनी बजाये,
मन ये क्या से क्या हो जाये,
जाने कैसी हूक उठायें,
जाने कैसी पीर जगायें,
सताये पीर सताये की फिर भी,
मन यही चाहिये,
बहाये नीर बहाये,
ये नैना अति सुख पाये,
मुरलिया मन में उठाये ही लो,
मुरलिया मन में उठाये ही लो,
मुझे खींचे जाये तेरी प्रेम डोर,
मन भागे रे वृंदावन की और,
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर।
पीछे छूटी माया सारी,
आगे मन मोहन गिरधारी,
झूठी राग रीत सब झूठी,
आयी सच्चे प्रीत की बारी,
है सच्ची प्रीत तिहारी तुझी पे,
जो बल हारी,
मैं आऊ तुझमें समाऊँ राधे,
रास बिहारी,
सांवरिया गली गली मच गया शोर,
सांवरिया गली गली मच गया शोर,
मुझे खींचे जाये तेरी प्रेम डोर,
मन भागे रे वृंदावन की ओर,
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर।
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर,
मुझे खींचे जाये तेरी प्रेमडोर,
मन भागे रे वृंदावन की और,
कन्हैया तू तो है बड़ा चित्त चोर।
Kanhaiya Tu To Hai Bada Chit Chor: Anuradha Paudwal | Navin Tripathi | Janmashthami Special
यह भी देखें You May Also Like
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |