थाने सुमरूं मैं दिन रात बालाजी कद आवोला

थाने सुमरूं मैं दिन रात बालाजी कद आवोला


थाने सुमरूं मैं दिन-रात,
बालाजी कद आवोला,
कद आवोला, कद आवोला,
कदे आकर दर्शन दिखावोला,
थाने सुमरूं मैं दिन-रात,
बालाजी कद आवोला।

हर घड़ी माला फेरूं,
बाबा थारे नाम की,
बाबा थारे नाम की,
मन में बसी है छवि,
सालासर धाम की,
सालासर धाम की,
कृपा को थामो हाथ,
कृपा को थामो हाथ,
बालाजी कद आवोला,
थाने सुमरूं मैं दिन-रात,
बालाजी कद आवोला।

लोभ और मोह बाबा,
मन्ने ललचा रह्यो,
मन्ने ललचा रह्यो,
काम, क्रोध और अहंकार,
मन से नी जा रह्यो,
मन से नी जा रह्यो,
बैठ्या पांचूं लगा के घात,
बैठ्या पांचूं लगा के घात,
बालाजी कद आवोला,
थाने सुमरूं मैं दिन-रात,
बालाजी कद आवोला।

नाम थारो लिया, दुख
निरा नईं आवे रे,
निरा नईं आवे रे,
कट जावे रोग सोया,
भाग जग जावे रे,
भाग जग जावे रे,
थे हो दिन-दुखी का नाथ,
थे हो दिन-दुखी का नाथ,
बालाजी कद आवोला,
थाने सुमरूं मैं दिन-रात,
बालाजी कद आवोला।

सबला की सुणी थे,
लख्खा की कद सुणस्यो,
लख्खा की कद सुणस्यो,
बावरे सरल से,
कसूर होयो कोण सो,
कसूर होयो कोण सो,
थासु करणी रे दो बात,
थासु करणी रे दो बात,
बालाजी कद आवोला,
थाने सुमरूं मैं दिन-रात,
बालाजी कद आवोला।

थाने सुमरूं मैं दिन-रात,
बालाजी कद आवोला,
कद आवोला, कद आवोला,
कदे आकर दर्शन दिखावोला,
थाने सुमरूं मैं दिन-रात,
बालाजी कद आवोला।


Thane Sumran I Hanuman Bhajan I LAKHBIR SINGH LAKKHA I Full HD Video Song I Hey Bajrangi Balkari

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post